एक्सप्लोरर
Advertisement
International Women’s Day 2020: आज महिलाओं के हाथों में होगें पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट्स, इन महिलाओं को मिल सकता है मौका
आज का दिन कुछ महिलाओं के लिए खास हो सकता है. आज प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स की कमान कुछ महिलाओं को दी जाएगी. #SheInspiresUs के तहत पीएम का सोशल मीडिया संभालेंगी महिलाएं
नई दिल्ली: आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. पूरी दुनिया में इसे एक पर्व की तरह मनाया जाता है. इस दिन विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है. आज का दिन कुछ महिलाओं के लिए खास हो सकता है. आज प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स की कमान कुछ महिलाओं को दी जाएगी. हालांकि यह महिलाएं कौन होंगी इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है.
#SheInspiresUs: पीएम ने ट्विटर पर किया था ऐलान
#SheInspiresUs के जरिए पीएम मोदी ने इस बात का ऐलान किया था. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि वह रविवार 8 मार्च से सोशल मीडिया से हट रहे हैं. लेकिन अगले ही दिन फिर पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वह एक दिन के लिए महिला दिवस पर अपना अकाउंट महिलाओं को संभालने के लिए देंगे. इस मुहिम को उन्होंने #SheInspiresUs का नाम दिया है. इसके तहत महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे गए थे.
यह महिलाएं संभाल सकती हैं पीएम मोदी के सोशल मीडिया की कमान
हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि पीएम को सोशल मीडिया अकाउंट्स को कौन-कौन महिलाएं संभालेंगी. लेकिन #SheInspiresUs हैशटैग के साथ सरकार के ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए गए हैं. इनमें फाल्गुनी दोषी, सुजाता साहू, डॉक्टर दादी भक्ति यादव, रूपाली शिंदे, माना मांडलेकर, छवि राजावत, रिया शर्मा समेत कई महिलाओं के नाम शामिल हैं. इन महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. संभावना है कि इन महिलाओं के हाथों में पीएम के सोशल मीडिया की कमान हो सकती है.
नारी शक्ति पुरस्कार की विजेताओं से करेंगे मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी रविवार को लोक कल्याण मार्ग पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे . राष्ट्रपति कल सुबह राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे. सरकार हर वर्ष विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओँ के सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले लोगों, समूहों, संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है.Vasundhara Choudhary, in 2015, was elected as the youngest sarpanch of her ancestral village Lilawali, Rajasthan. Vasundhara and her team have already planted over 3,000 trees in and around the village. #SheInspiresUs @PMOIndia @PIB_India @smritiirani @MinistryWCD pic.twitter.com/gaIHGpFS2Q
— MyGovIndia (@mygovindia) March 7, 2020
राष्ट्रपति ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने लिखा कि आइये हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की प्रतिज्ञा को एक बार फिर दोहराएं। जिससे कि महिलाएं बिना किसी रुकावट के अपनी आशाओं और आकांक्षओं को पूरा करने के लिए निरंतर आगे बढ़ती रहें। यहां पढ़िये Women's Day 2020: क्यों मनाया जाता है महिला दिवस और क्या है इसके पीछे की कहानी Women T-20 World Cup: महिला दिवस पर बेटियों की जीत की उम्मीद में देश, जानिए कितने बजे से और कहां देख पाएंगे फाइनल मुकाबलाLet us reaffirm our pledge to ensure safety and respect for women, so that they can move forward unhindered according to their wish in the direction of fulfilling their hopes and aspirations. #WomensDay
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion