मोदी सरकार के लिए खास है आज 5 अगस्त की तारीख, क्या एक बार फिर लिया जाएगा ऐतिहासिक निर्णय?
मोदी सरकार के लिए आज 5 अगस्त की तारीख बेहद खास मानी जाती है. ऐसा इसलिए कि बीते दो सालों से लगातार इस दिन सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. वहीं, अब इस साल क्या होगा इस को लेकर सवाल बनते दिख रहे है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 7 साल से केंद्र की सत्ता पर बने हुए हैं. उनके कार्यकाल में एक तारीख बेहद खास बन गई है. ये तारीख, 5 अगस्त की है. दरअसल, साल 2019 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया था. वहीं, बीते साल, अयोध्या राम मंदिर का शिलान्यास किया. जिसके बाद इस साल 5 अगस्त को क्या होने वाला है इस पर चर्चा शुरू हो गई है.
मोदी सरकार ने बीते दो सालों में एतिहासिक फैसले लेकर अपने विरोधियों को चौंकाया है. वहीं, क्या इस साल भी इस दिन कुछ ऐतिहासिक फैसला लिया जाएगा? क्या मोदी सरकार एक बार फिर कुछ ऐतिहासिक निर्णय लेकर अपने विरोधियों को चौंका देगी?
आइये जानते हैं, आखिर क्यों खास है मोदी सरकार के लिए आज आज 5 अगस्त का दिन
साल 2019, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि अटल जी और करोड़ो देशभक्तों का आज वो सपना पूरा होने जा रहा है जो उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए देखा था. उन्होंने इस दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का निर्णय लिया.
वहीं, बीते साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के निर्माण की आधारशिला रखी. आज एक बार फिर 5 अगस्त का दिन है. मोदी सरकार का अगला टारगेट क्या है इस को लेकर सवाल बनते दिख रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने 5 अगस्त के मायने बताये
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख रहा है. इस वीडियो में योगी का बयान बेहद दिलचस्प बन गया है. उन्होंने 5 अगस्त के दिन लिए ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र किया और इस दिन के मायने बताए. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का दिन सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जाना जाता है. कशमीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के लिए जाना जाता है. वहीं, राम मंदिर निर्माण कार्य की शुरूआत के लिए जाना जाता है.
क्या आज फिर कुछ होगा ऐतिहासिक?
ऐसे में अब हर कोई केवल इतना जानना चाहता है कि मोदी सरकार इस साल आज के दिन क्या करने वाली है. आपको बता दें, आज अयोध्या में रामलला के मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम होंगे. इस दौरान पीएम मोदी वर्चुअली शामिल होंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि 5 अगस्त की इस ऐतिहासिक तारीक पर कुछ बड़ा ऐलान पीएम मोदी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें.