नई दिल्ली: सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण आज देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि यह आज रात 10 बजकर 44 मिनट से पेनमब्रल ग्रहण शुरू होकर सुबह 4.58 तक चंद्रमा पर ग्रहण रहेगा. साथ ही यह साल का दूसरा चंद्रगहण होगा. खास बात यह है कि देश में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में देखा जा सकेगा. इस चंद्रगहण से हर राशि पर अलग प्रभाव भी पड़ने वाला है. इसमें कोई भी शुभ और मंगल कार्य करने से बचें.


इसके साथ ही अगर आप जप और तप करते हैं तो आपके लाभ मिल सकता है. ऐसा भा माना जाता रहा है कि जब चंद्रगहण लगता है तो उसके 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है. यह सूतक दोपहर 2 बजकर 54 मिनट से शुरू हो जाएगा. सूतक में रोगी, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं के लिए सूतक का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन जो गर्भवती महिलाएं ग्रहण को देख लेती हैं उनके शिशु को हानि हो सकती है. गर्भवती महिला चंद्र ग्रहण के दौरान चांदी के गिलास में जल पिएं, शरीर पर चांदी धारण कर लें और चांदी के गिलास में जल पिएं.


जो महिलाएं गर्भ के अंतिम महीने में हैं वो इन बातों का ध्यान रखें
साथ ही जो महिला गर्भ के अंतिम महीने में हैं उन्हें चंद्रगहण से प्रोजेस्ट्रॉन हॉर्मोन्स प्रभावित होता हैं. गर्भवती महिला अपने पास तुलसी का पौधा या हल्दी रख ले. चंद्र ग्रहण के दौरान शरीर पर चांदी धारण करें लेकिन सोना नहीं और इसे 15 दिन तक चांदी धारण करें. इस बीच चंद्रग्रहण के और भी कई प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. जिन राशियों पर चंद्र ग्रहण का अच्छा प्रभाव नहीं है वो अगले 6 महीने तक ख्याल रखें. इसके अच्छी स्थिति में होने के बाद भी दिमाग पर नकारात्मक असर हावी ना हो इस बात का ख्याल रखें.


विश्व के कई हिस्सों में दिखेगा चंद्रगहण
2018 का दूसरा चंद्रग्रहण ऑस्ट्रेलिया, एशिया, अफ्रीका, यूरोप और साउथ अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में देखा जा सकेगा. अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको में ये ग्रहण बिल्कुल नहीं दिखेगा. रूस के उत्तरपूर्वी बड़े हिस्से में भी ग्रहण नहीं दिखाई देगा. पूर्ण चंद्रग्रहण की कुल अवधि 103 मिनट होगी. चंद्रग्रहण पूरी दुनिया में एक ही वक्त पर होगा. चूंकि भारत में ग्रहण के पूरे समय चंद्रमा आसमान पर होगा इसलिए ग्रहण लगने से लेकर खत्म होने तक का शानदार नज़ारा दिखाई देगा.


यह भी पढे़ं-
21वीं सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, रात 10 बजकर 44 मिनट से होगा शुरू
LIVE: दिल्ली-NCR में बारिश- सड़कों पर लगने लगा जाम, आज भी राहत की उम्मीद नहीं
सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी पर अनजान बने नहीं रह सकते: सुप्रीम कोर्ट