1. जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में जैश के खतरनाक माड्यूल का खुलासा किया है जिसने 26 जनवरी को श्रीनगर में आईईडी ब्लास्ट की साजिश रची थी. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में विस्फोटक बरामद किया गया है. इसी के साथ बड़े हमले की साजिश नाकाम हो गई है. https://bit.ly/2tnfczZ
2. इस साल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक को भारत आयोजित करेगा. पाकिस्तान भी इसका सदस्य है. इस साल भारत में एससीओ के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक में इमरान खान को आमंत्रित किये जाने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी आठ देशों और चार पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा. https://bit.ly/30qY4Ft
3. निर्भया के हत्यारों को 22 जनवरी को फांसी होना कानूनी तौर पर मुमकिन नहीं लग रहा है. यह बात एक टिप्पणी के तौर पर उस कोर्ट के द्वारा सामने आई है जिसने निर्भया के हत्यारों के लिए 22 जनवरी सुबह 7 बजे के लिए डेथ वारंट जारी किया था. हालांकि कोर्ट ने 22 जनवरी वाले डेथ वारंट पर रोक भले ही नहीं लगाई लेकिन साफ कर दिया है कि 22 जनवरी को अब फांसी होना संभव नहीं है. https://bit.ly/30qrALC
4. कश्मीर के गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने सवाल किया कि पीएम, गृहमंत्री और एनएसए देविंदर सिंह पर क्यों चुप हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छह महीने के भीतर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए. अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए. https://bit.ly/30o1IQG
5. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है. धोनी को A, B या C किसी भी कैटेगरी में जगह नहीं दी गई है. इसका सीधा मतलब ये निकाला जा रहा है कि इसी साल धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है. कहा जा रहा है कि धोनी को एक फेयरवेल मैच का मौका मिल सकता है. https://bit.ly/2TttUQB
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.