(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
निर्भया के गुनहगारों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे होगी फांसी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ एक क्लिक में पढ़ सकते हैं, इसके अलावा क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
1. निर्भया केस के चारों दोषियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वॉरंट जारी कर दिया है. तिहाड़ जेल में 22 जनवरी सुबह 7 बजे चारों को फांसी दी जाएगी. दोषियों को सभी विकल्पों के इस्तेमाल के लिए 14 दिनों का वक्त दिया गया है. डेथ वारंट मिलते ही तिहाड़ जेल में तैयारी शुरू हो जाएगी. https://bit.ly/2QVMcae
2. निर्भया मामले के चारों दोषियों के खिलाफ कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया. इस पर खुशी जताते हुए निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज उनकी बेटी को न्याय मिल गया. वहीं निर्भया के पिता ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले से खुश हैं. इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा. https://bit.ly/35sfSBf दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि हम अब सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल करेंगे. https://bit.ly/2Qx3fjT
3. जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा की जांच आगे बढ़ रही है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक इस घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया. साजिशकर्ता ने इस घटना को अंजाम देने के लिए बाकायदा कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया. क्राइम ब्रांच को अबतक लगभग 100 मोबाइल वीडियो फुटेज मिली है जिसमें प्रदर्शन से लेकर बवाल तक के दृश्य हैं. https://bit.ly/2s2jyvP
4. भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की T20 सीरीज में आज दूसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए अविष्का फर्नांडो और दानुष्का गुणाथिलाका ने एक ओवर में 7 रन बना लिए थे. मैच की पल-पल की अपडेट के लिए यहां पढ़ें.- https://bit.ly/39PMckH
5. चालू वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी की वृद्धि दर घटकर पांच फीसदी पर आने का अनुमान है. सरकारी आंकड़ों में यह अनुमान लगाया गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही थी. सीएसओ ने जीडीपी का अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर घटने के चलते आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट देखी जाएगी. https://bit.ly/2QupPcY
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.