नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,809 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई. वहीं, संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 38,59,399 हो गई है, इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ दर 78.28 हो गई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,054 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 80,776 हो गई है.


मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 20.08 फीसदी है. आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच सोमवार को की गई.


बड़ी तादाद में रोगियों का स्वस्थ होना जारी
भारत में रोजाना बड़ी तादाद में रोगियों का स्वस्थ होना जारी है. लगातार ऊपर की तरफ बढ़ रही रिकवरी दर मंगलवार को 78.28 फीसदी तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 79,292 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 38,59,399 हैं. ठीक होने वाले रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है. यह अंतर लगभग 28 लाख (28,69,338) से अधिक हो गया है.


संक्रमितों के करीब एक चौथाई मामले इन राज्यों से
देश में मंगलवार को कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9,90,061 रही. करीब आधे (48.8 फीसदी) सक्रिय मामले तीन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश राज्यों से सामने आए हैं. करीब एक चौथाई (24.4 प्रतिशत) सक्रिय मामले उत्तर प्रदेश, ​तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और तेलंगाना राज्यों से सामने आए हैं.


महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
कुल सक्रिय मामलों में से 60.35 फीसदी मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं. इन्ही राज्यों में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या करीब 60 फीसदी (59.42 फीसदी) तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 1,054 मौतें हुई हैं. नई मौतों में से, लगभग 69 फीसदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली जैसे पांच राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में हुईं हैं. महाराष्ट्र (29,894 मौतों) में 37 फीसदी से अधिक मौतें दर्ज हुई हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 34.44 फीसदी (363 मौतें) मौतें हुई हैं.


कोरोना वायरस के चलते शरीर में जम रहे हैं खून के थक्के, ऐसे करें अपना बचाव


राजस्थान: कोरोना रिपोर्ट को लेकर असंमजस, पॉजिटिव और नेगेटिव को लेकर फंसा पेंच