आज फिर सवाल पूछने से रोका गया, देश में आने वाली है आर्थिक सुनामी - राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि तमिल भाषा के बारे मेंं पूछना चाहते थे. बोले, सवाल नहीं पूछने दिया तो तमिल लोगों का अपमान हुआ.
राहुल गांधी ने आज फिर लोकसभा स्पीकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें आज भी सवाल नहीं पूछने दिया गया. उन्होंने अपने संसदीय अधिकारों को छीनने की बात भी दोहराई. गौरतलब है कि कल राहुल गांधी ने लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया था कि देश के टॉप-50 डिफॉल्टर्स के नाम बताए जाएं. राहुल के सवाल का जवाब वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया था. आज लोकसभा से बाहर निकलते वक्त राहुल ने मीडिया से कहा कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है.
बोले राहुल- कोरोना और आर्थिक सुनामी अगले 6 महीने करेंगे परेशान
राहुल गांधी ने कहा कि कल मैंने सवाल पूछा था. आज भी स्पीकर मुझे बोलने नहीं दिया. मेरा हक़ छीना गया. आज तमिल भाषा के बारे में सवाल पूछना चाहते थे लेकिन सवाल पूछने नहीं दिया. ये तमिल लोगों का अपमान है. यह उनका अधिकार है. आज स्पीकर ने तमिल के लोगों का हक़ छीना. राहुल गांधी ने कहा कि संसद में कोई सवाल नहीं पूछ सकता अब ये वन-वे ट्रैफिक बन गया है. उन्होंने कहा कि संसद अब लाउडस्पीकर हो गयी है.
लोकसभा के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है. सरकार को पता ही नहीं है उन्हें क्या करना है. वह बस दिखावा कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार को चेता रहा हूं कि वह तैयार रहें. कोरोना वायरस ही नहीं हम आर्थिक सुनामी से भी अगले 6 महीने में परेशान होने वाले हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मेरी सुनती ही नहीं है.
कल अनुराग ठाकुर ने दिया था राहुल के सवालों का जवाब
राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल पूछा- बैंकों की बदतर हालात के लिए वो लोग ज़िम्मेदार हैं जिन्होंने बैंकों का पैसा चुराया है मैं जानना चाहता हूँ कि 50 सबसे बड़े डिफॉल्टर कौन हैं ? पीएम कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के पैसों की चोरी की है उन्हें मैं पकड़ पकड़ लाऊंगा. अनुराग ठाकुर ने राहुल के सवालों के जवाब में कहा कि 25 लाख रुपये से अधिक के डिफॉल्टरों के नाम सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी और राणा कपूर के पेटिंग वाले मुद्दे पर भी तंज कसा. बाद में अनुराग ठाकुर ने इस लिस्ट वाली वेबसाइट के यूआरएल के साथ भी एक ट्वीट किया था.
यहां पढें
देश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, मुंबई में दुबई से लौटे 64 साल के शख्स ने दम तोड़ा
MP में आज फ्लोर टेस्ट नहीं, सुप्रीम कोर्ट से सीएम कमलनाथ और स्पीकर को नोटिस जारी