Weather Update Today: देश के अधिकांश राज्यों में इस समय मानसून (Monsoon) का असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान, गुजरात, असम, उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) का दौर जारी है. देश के अधिकांश इलाकों के भारी बारिश के बाद अब मानसून गंगा के मैदानी इलाकों की ओर अपना रुख करने वाला है. वहीं यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों में बारिश (Rain) का सिलसिला तेज होगा. कई इलाकों में आज तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 


मौसम वैज्ञानिकों ने मुताबिक, अगले 24 घंटे में दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आज पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश समेत सिक्किम के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 


इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश


वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बाकी पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने दक्षिण राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के अलावा देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. 


बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट


बताया जा रहा है कि आज बिहार के 19 जिलों में 24 घंटे के भीतर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसके लिए बिहार में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इस साल बिहार में मानसून हर साल के मुकाबले अभी तक कमजोर रहा है. जहां बिहार में अब तक औसत करीब 20 इंच बारिश होनी चाहिए थी, वहां अभी तक केवल 10 इंच ही बारिश हुई है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Baghdad Protest: श्रीलंका के बाद प्रदर्शनकारियों ने इराकी संसद भवन पर किया कब्जा, PM मुस्तफा ने की शांति की अपील


Monkeypox Guidelines: 21 दिन का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखने की सलाह - मंकीपॉक्स के लिए सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश