एक्सप्लोरर
Advertisement
आज होगा मोदी कैबिनेट का तीसरा विस्तार, सुबह 10:30 बजे नए मंत्रियों को दिलायी जाएगी शपथ
सूत्रों के मुताबिक 9 चेहरे नए कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के नये मंत्रियों के लिए आज सुबह साढ़े दस बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी.
कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘रविवार, तीन सितंबर को राष्ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे केन्द्र सरकार के नये मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी.’’ रविवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल का तीसरी बार विस्तार होगा. माना जा रहा है कि मोदी सरकार बनने के बाद कैबिनेट में ये अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल होगा. कल ये 9 चेहरे कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक 9 नामों को तय किया जा चुका है. संभावित चेहरों और नामों का एलान हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक 9 चेहरे नए कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. नरेंद्र शेखावत, आरके सिंह, गजेंद्र शेखावत, अनंत कुमार हेगड़े सहित 9 लोगों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बिहार से लोकसभा सांसद अश्विनी चौबे को भी मंत्री पद मिल सकता है. अश्विनी चौबे बिहार सरकार में 8 सालों तक कैबिनेट मंत्री रहे हैं. बक्सर बिहार से लोकसभा सांसद हैं और इमरजेंसी के दौरान इन्हें जेल भी भेजा गया था. पटना यूनिवर्सिटी से बी.ए. ऑनर्स (जुलॉजी) की डिग्री ली हुई है. हरदीप सिंह पूर्व आईएफएस अधिकारी (1974 बैच) रहे हैं. विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में इनका अच्छा खासा अनुभव है. ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज के छात्र रह चुके हैं. हरदीप जेपी मूवमेंट के दौरान भी सक्रिय रहे हैं और आईएफएस बनने से पहले दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़ा भी चुके हैं. राजकुमार सिंह आरा (बिहार) से लोकसभा सांसद हैं. ये पूर्व आईएएस अधिकारी (1975 बैच) रह चुके हैं. आर के सिंह सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं. इनके पास लॉ की स्नातक डिग्री भी है. आर सिंह लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करने बाद काफी चर्चा में आए थे. सत्यपाल सिंह यूपी के बागपत से फिलहाल लोकसभा सांसद हैं. ये 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. ये मुंबई, नागपुर और पुणे के कमिश्नर ऑफ पुलिस रह चुके हैं. शिव प्रताप शुक्ला का नाम भी संभावित मंत्रियों में शामिल है. ये उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. इन्होंनें यूपी सरकार में 8 सालों तक कैबिनेट मंत्री के तौर पर कार्य किया है. शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर के कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट हैं. मध्य प्रदेश के वीरेंद्र कुमार को भी कल कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है. ये भी जेपी मूवमेंट में सक्रिय रहे और MISA के दौरान 16 महीने जेल में बिताए हैं. इन्होनें अर्थशास्त्र में एम.ए. की डिग्री हासिल की है. साथ ही चाइल्ड लेबर में पीएचडी डिग्री होल्डर हैं. अल्फोंज कन्ननथनम को भी मंत्री बनाया जा सकता है. ये 1979 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. वहीं डीडीए के कमिश्नर रह चुके हैं. 'मेकिंग ए डिफरेंस' इनकी बेस्टसेलर किताब रही है. माना जा रहा है कि नए मंत्रियों की तैनाती 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर की जाने वाली है.Swearing-in ceremony of new ministers of the Union government will take place at 10.30 am on Sunday, September 3, at Rashtrapati Bhavan
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 2, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion