हर साल 15 अप्रैल को दुनियाभर में वर्ल्ड आर्ट डे मनाया जाता है. कला को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को खास तरीके से मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो कला में रुचि रखते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन भी करना चाहते हैं. इस खास मौके पर वह एक दूसरे को कला के प्रति जागरूक भी करते हैं. वर्ल्ड आर्ट डे को मनाने का खास मकसद लोगों को कला के प्रति बढ़ावा देना है. इतना ही नहीं, इस दिन जगह जगह प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन कर कलाकारों के टैलेंट को भी देखने का मौका मिलता है.
हर साल इन दिन को विशेष रूप से मनाया जाता है. इस दिन लोग अलग अलग जगहों पर प्रदर्शनी लगाते हैं. कला प्रेमी इस दिन को उत्सव के रूप में मनाते हैं. इस अवसर पर यूनिस्को के द्वारा कार्यशालाओं, वाद-विवाद कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों में भाग लेने की लोगों से अपील की जाती है. दुनियाभर इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कला प्रेमी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
कला से जुड़े मुद्दों पर होती है चर्चा
इस दिन ना सिर्फ कला प्रेमी बल्कि कई संगठन भी एकजुट होते हैं. कला के क्षेत्र में लोगों की रुचि बढ़ाने पर भी विचार किया जाता है. साथ ही साथ कला से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी बातचीत की जाती है. इस दिन कई जगह प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है. कला के प्रति लोगों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इस दिन जगह जगह पेटिंग्स की भी प्रदर्शनी लगाई जाती है. हर साल कला प्रेमी इस दिन के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
ये भी पढ़ें :-