1. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इस मौके पर देश से लेकर विदेश तक योग दिवस की धूम रही. पीएम मोदी ने रांची में 25 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास किया. पीएम ने कहा कि योग सबका है और सब योग के हैं. https://bit.ly/2X0g9Mn वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्मी की डॉग यूनिट का फोटो शेयर योग दिवस का मजाक उड़ाया. इस ट्वीट को लेकर राहुल गांधी की आलोचना भी हो रही है. https://bit.ly/2WVOVBm


2. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच आज तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश किया गया. विपक्षी दलों के विरोध को देखते हुए वोटिंग के जरिए इस बिल को पेश किया गया. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह नारी के सम्मान और नारी-न्याय का सवाल है, धर्म का नहीं. बहस के दौरान कांग्रेस ने बिल के मसौदे पर जताई आपत्ति तो असदुद्दीन ओवैसी ने भी विरोध किया. https://bit.ly/2WUqiVR


3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दिए जाने का खुलासा हुआ है. पीएम मोदी 8 जून को केरल में गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने गए थे. सूत्रों के मुताबिक इसके ठीक एक दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने 500 के नोट में पीएम की हत्या करने की बात लिखकर इसे मंदिर को पोस्ट किया था. https://bit.ly/2WXVQ1T


4.  केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. इसके तहत सरकार भ्रष्ट और नकारा कर्मचारियों के बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है. इसके लिए बैंकों, सार्वजनिक उपक्रमों और सभी विभागों से अपने कर्मचारियों के सेवा रिकार्ड की समीक्षा करने को कहा है. सरकार इससे पहले कई बड़े अधिकारियों की रिटायरमेंट देकर छुट्टी कर चुकी है. https://bit.ly/2N11Jag


5. बिहार में चमकी बुखार से अबतक 150 से ज्यादा बच्चे मौत की नींद सो चुके हैं. आज संसद में भी इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी. राज्यसभा में सभी सांसदों ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने और पीड़ित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की. https://bit.ly/2ItSvPs



Kabir Singh Review: प्यार के जुनून में गुस्से का है तड़का, शाहिद और कियारा की कैमेस्ट्री जबरदस्त  https://bit.ly/2YbrFRH