1. विवादित बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ और मायावती के प्रचार पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक कल सुबह 6 बजे से योगी आदित्यनाथ अगले 72 घंटे और मायावती अगले 48 घंटे तक चुनावी प्रचार नहीं कर सकतीं. ये दोनों नेता मीडिया को इंटरव्यू भी नहीं दे सकते. मायावती ने मुस्लिम समाज से वोट मांगा था वहीं योगी ने अली और बजरंगबली पर टिप्पणी की थी. https://urlzs.com/juSd
2. दिल्ली में गठबंधन नहीं होने के लिए राहुल गांधी ने AAP को जिम्मेदार बताया है. राहल गांधी ने कहा कि हम दिल्ली में आप को चार सीटें देने के लिए तैयार हैं लेकिन केजरीवाल ने यू टर्न ले लिया है. हमारे दरवाजे खुले हैं लेकिन समय निकल रहा है. इस पर केजरीवाल ने कहा कि जब बातचीत चल रही है तो कौन सा यू टर्न. उन्होंने कहा कि गठबंधन कांग्रेस की इच्छा नहीं दिखावा है. https://urlzs.com/GTg9
3. इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया. इस टीम में रिषभ पंत के बजाए दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर तरजीह दी गई है. पंत के अलावा अंबाती रायडू भी टीम में जगह नहीं बना पाए. विजय शंकर को बतौर आलराउंडर टीम में जगह दी गई है. https://urlzs.com/Zxzh
4. बीजेपी ने भोजपुरी स्टार रवि किशन को गोरखपुर से टिकट दिया है. बीजेपी गोरखपुर सीट उपचुनाव में एसपी बीएसपी गठबंधन से हार गई थी. वहीं संतकबीरनगर लोकसभा सीट से गोरखपुर से मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को उतारा है. इस सीट से जूता कांड से चर्चा में आए सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कट गया है. निषाद कुछ दिन पहले ही अपनी पार्टी समेत बीजेपी में शामिल हुए थे. https://urlzs.com/Tupo
5. देश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि इस साल मानसून के तकरीबन सामान्य रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून सीजन के दौरान सामान्य यानि 96 प्रतिशत बरसात का अनुमान है. इसमें 5 प्रतिशत बरसात कम या ज्यादा हो सकती है. वहीं इससे पहले एक निजी एजेंसी स्काईमेट ने मानसून के सामान्य से नीचे रहने का अनुमान लगाया था. https://urlzs.com/fwSx
IPL का लाइव स्कोर जानने के लिए क्लिक करिए https://bit.ly/2JZgIjs.
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.