1. कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने सर्कुलर जारी किया, सभी विधायकों को 9 जुलाई को हाजिर रहने का निर्देश दिया गया है. कर्नाटक में कांग्रेस-JDS सरकार कभी भी अल्पमत में आ सकती है. अगर एक और विधायक ने इस्तीफा दिया तो गठबंधन सरकार गिर जाएगी. इस पूरे मामले को लेकर जहां कांग्रेस बीजेपी पर साजिश का आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी इससे इनकार कर रही है. https://bit.ly/2NMLFcC


2. लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर थम नहीं रहा है. आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महासिचव पद से इस्तीफा दिया. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे पर सिंधिया ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जनादेश का सम्मान करता हूं, हार की जिम्मेदारी लेते हुए ये फैसला किया. https://bit.ly/30jvZyS


3. जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हुर्रियत का नरम धड़ा सरकार से बातचीत के लिए तैयार है और केंद्र को इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हुर्रियत की गलती ना दोहराएं. https://bit.ly/2XqNn2I


4. बैंकों के 13 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर भागे नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है. नीरव मोदी को पीएनबी को ब्याज सहित 7,200 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. नीरव मोदी इस समय लंदन की एक जेल में बंद है. भारत सरकार उसे प्रत्यर्पित करने की लगातार कोशिश कर रही है. https://bit.ly/2LAutUS


5. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज दिल्ली में एक सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल हो गईं. इस मौके पर सपना चौधरी ने कहा, ''बीजेपी में शामिल होने के लिए कुछ सोचना जरूरी नहीं था. मैं जमीन से जुड़ी हुई हूं और पार्टी के हर एक काम से प्रभावित हूं.'' https://bit.ly/2XwpJH4


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट विश्वकप से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.