बड़ी खबरें: राहुल के बयान पर लोकसभा में बवाल, नागरिकता कानून की वजह से टला जापान पीएम का दौरा
स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के बयान की शिकायत करते हुए कड़ी सजा की मांग की. मूडीज ने 2019 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है.
1. राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर लोकसभा में आज जोरदार हंगामा हुआ. स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए कड़ी सजा की मांग की. वहीं पीएम मोदी के 'रेप कैपिटल' वाले बयान को याद दिलाते हुए राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. https://bit.ly/35j4Z5b
2. नागरिकता कानून को लेकर असम में जारी तनाव के बीच जापान के प्रधानमंत्री का भारत दौरा टल गया है. इसे आपसी सहमति से अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं रविवार को गृहमंत्री अमित शाह का शिलांग दौरा भी रद्द कर दिया गया है. उन्हें पुलिस एकेडमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था. https://bit.ly/35lTb2q
3. नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने के लिए लगातार सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल हो रही हैं. याचिकाओं में नए कानून को समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया गया है. इस मामले में सबसे पहली यूनियन मुस्लिम लीग ने दाखिल की. इसके बाद महुआ मोइत्रा, पीस पार्टी, जयराम रमेश समेत कुल 12 लोग अब तक याचिका दाखिल कर चुके हैं. https://bit.ly/38CdlqI
4. निर्भया केस में इंसाफ के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. निर्भया के माता-पिता ने पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों के जल्द डेथ वारंट के लिए याचिका लगाई थी, जिस पर अब 18 दिसंबर को दोपहर दो बजे सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषियों की पेशी भी होगी. https://bit.ly/2EdKhIb
5. मूडीज ने 2019 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है. मूडीज के मुताबिक अगले दो सालों में भी ज्यादा सुधार की गुंजाइश नहीं है. मूडीज ने जीडीपी का अनुमान 5.6 प्रतिशत कर दिया है. मूडीज के मुताबिक रोजगार में कमी का असर उपभोग पर पड़ रहा है. https://bit.ly/2RNT9fF