Toilet Scam Case: कोर्ट की सुनवाई में नहीं पहुंचे संजय राउत, किरीट सोमैया की पत्नी मेधा ने किया है मानहानि का केस
Maharashtra News: मेधा सोमैया ने अदालत में बयान देते हुए कहा, ''राउत के खिलाफ मैंने शिकायत की है क्योंकि उन्होंने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए, जिससे मेरी बदनामी हुई है.''
![Toilet Scam Case: कोर्ट की सुनवाई में नहीं पहुंचे संजय राउत, किरीट सोमैया की पत्नी मेधा ने किया है मानहानि का केस Toilet scam Sanjay Raut did not attend court hearing Kirit Somaiya wife Medha has filed defamation case against him ANN Toilet Scam Case: कोर्ट की सुनवाई में नहीं पहुंचे संजय राउत, किरीट सोमैया की पत्नी मेधा ने किया है मानहानि का केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/89d9aef44b1b68f8dd8221383099c1d81672997935519330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Defamation Case Against Sanjay Raut: बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की पत्नी मेधा सोमैया (Medha Somaiya) की अर्जी पर मुंबई के शिवड़ी कोर्ट मे सुनवाई हुई. मेधा सोमैया ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मामला (Defamation Case) दायर किया है. मेधा ने शिवड़ी कोर्ट में मानहानि की अर्जी दायर की है. बता दें कि राउत ने मेधा पर 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. मेधा ने कहा कि उन पर लगाए गए राउत के आरोप निराधार और अपमानजनक प्रकृति के हैं.
आज (6 जनवरी) संजय राउत अदालत नहीं आए. इस पर राउत के वकील ने कहा, ''हमें समय चाहिए.'' सोमैया के वकील लक्ष्मण कनल ने कहा कि जब तक अदालत वारंट जारी नहीं करेगी तब तक राउत हाजिर नहीं होंगे. राउत के वकील की तरफ से मांगे गए समय को अदालत ने खारिज कर दिया. मेधा ने अदालत में बयान देते हुए कहा, ''राउत के खिलाफ मैंने शिकायत की है क्योंकि उन्होंने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए, जिससे मेरी बदनामी हुई है.''
सामना ऑनलाइन में राउत ने लिखा था लेख
वहीं, संजय राउत ने 'सामना' ऑनलाइन में 12 अप्रैल 2022 को लिखा, ''मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए कि मैंने करोड़ों का शौचालय घोटाला किया है.'' उन्होंने अपने लेख में लिखा था, ''मेधा सोमैया ने पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर मीरा-भायंदर इलाके में 16 शौचालय के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट लिया. इस कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल कर मेधा सोमैया ने 3 करोड़ 90 लाख का घोटाला किया.''
राउत के लेख को लेकर सोमैया ने यह कहा था
सोमैया की ओर से कहा गया, ''इस लेख से मुझे काफी मानसिक तनाव हुआ और इस लेख के बाद से मेरे रिश्तेदार और मित्र सभी मुझे शक की नजर से देखने लगे और मुझसे सवाल करने लगे. इससे मेरी और परिवार की समाज में बदनामी हुई और मेरी छवि धूमिल हुई. इस लेख के बाद से मुझे लोगों के सामने जाने में शर्म लगने लगी. इससे मेरी मानहानि हुई.''
उल्लेखनीय है कि संजय राउत सांसद हैं और सामना पेपर के संपादक भी हैं. उनके लेख के बाद, एक मीडिया चैनल ने भी खबर चलाई थी कि मेधा सोमैया ने शौचालय घोटाला किया. इसके बाद कोर्ट ने संजय राउत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)