(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को मिला पद्म श्री, राष्ट्रपति कोविंद ने दिया अवॉर्ड
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले औपचारिक समारोहों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. इस वर्ष कुल 128 पद्म पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्म श्री अवॉर्ड प्राप्त किया. राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, आदि जैसे विभिन्न विषयों और गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं. असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म विभूषण' प्रदान किया जाता है. उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म भूषण' और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म श्री' दिया जाता है. पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है.
#WATCH | Tokyo Olympic Gold medallist Neeraj Chopra receives Padma Shri award from President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/S1NLkkc2J7
— ANI (@ANI) March 28, 2022
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले औपचारिक समारोहों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. इस वर्ष कुल 128 पद्म पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं.
टोकयो ओलंपिक में नीरज ने रचा था इतिहास
टोक्यो ओलंकिप में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रच दिया था. उन्होंने गोल्ड पर कब्जा जमा लिया था. नीरज चोपड़ा ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. अभिनव बिंद्रा ने यह उपलब्धि 2008 बीजिंग ओलंपिक में हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध में यूक्रेन को अब तक 564 बिलियन डॉलर का नुकसान, कई शहरों के मेयर्स को अगवा कर रूस ने मारा
नितिन गडकरी के इस सलाह का कांग्रेस नेता ने किया स्वागत, लेकिन सरकार पर लगाया ये आरोप