Tokyo Olympic: ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पीएम मोदी ने एक-एक कर हॉकी खिलाड़ियों की तारीफ की
Tokyo Olympic 2020: भारतीय हॉकी टीम 1980 मास्को ओलंपिक में अपने आठ स्वर्ण पदक में से आखिरी पदक जीतने के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीती है.
Tokyo Olympic 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रूप से प्रशंसा की और कहा कि हॉकी का हर प्रशंसक और खेल प्रेमियों के लिए पांच अगस्त सबसे यादगार दिनों में से एक रहेगा. उन्होंने टीम के हर सदस्य की तारीफ करते हुए व्यक्तिगत रूप से ट्वीट करते हुए कहा कि हॉकी का हर भारतीय के दिल और दिमाग में खास स्थान है.
मोदी ने टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की सराहना करते हुए कहा, "अपने तीसरे ओलंपिक और एक पदक का उन्होंने वर्षों तक इंतजार किया... पूरे (ओलंपिक) खेलों के दौरान, उन्होंने मैचों के महत्वपूर्ण पलों में आगे बढ़कर नेतृत्व किया. भारत को मनप्रीत के नेतृत्व पर गर्व है. टीम का अहम सदस्य होने पर एक प्रसन्न राष्ट्र उन्हें धन्यवाद देता है.’’
We enjoyed your power-packed game @13harmanpreet! With those crucial goals that you scored, you’ve really brought Indian hockey to the centre of everyone's attention.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
Impressive performance! Proud of you. #Tokyo2020
उन्होंने मैच के आखिरी पलों में पेनल्टी कार्नर का बचाव कर भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश की भी तारीफ की.
उन्होंने श्रीजेश के लिए लिखा, ‘‘ पूरे टूर्नामेंट में और अंतिम कुछ सेकंड में भी शानदार प्रदर्शन. श्रीजेश, आपके बचाव ने भारत के लिए पदक अर्जित करने में बड़ी भूमिका निभाई. आपको बधाई एवं शुभकामनाएं. #तोक्यो 2020.’’
Spectacular performance throughout the tournament and even in the last few seconds.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
Bravo @16Sreejesh! Your saves played a big part in earning the medal for India. Congratulations and best wishes to you. #Tokyo2020
हार्दिक सिंह ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने खेल से प्रभावित किया और उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने उनके लिए ट्वीट किया, ‘‘ हार्दिक सिंह खेल और फिटनेस के दीवाने हैं. उन्होंने शानदार प्रयास किए और खुद को एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. आपकी सारी मेहनत और विशेष रूप से अहम मैच के महत्वपूर्ण लक्ष्य के लिए बधाई.’’
Passionate about sports and fitness...that's Hardik Singh for you. He has put in immense effort and distinguished himself as a bright Hockey player.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
Thank you Hardik, for all your hardwork and specially for a critical goal in a crucial match! #Tokyo2020
प्रधानमंत्री ने इसी तरह नीलकांत शर्मा, सुमित, विवेक सागर प्रसाद, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, मनदीप सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर पाल सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किये.
Birendra Lakra's defence is unbreachable. His game is a delight to watch!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
At every step he demonstrated his experience in the game and helped the team win.
We are proud of him! #Tokyo2020
भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक प्ले ऑफ में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद पहला पदक जीता.
इस रोमांचक जीत के कई सूत्रधार रहे जिनमें दो गोल करने वाले सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) हार्दिक सिंह (27वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वां मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह (31वां मिनट) तो थे ही लेकिन आखिरी पलों में पेनल्टी बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश भी इनमें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive: रवि दहिया के ओलंपिक में सिल्वर जीतने पर उनकी मां बोलीं- वापसी पर कहूंगी अगली बार जरूर गोल्ड लाना