Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत के रवि दहिया फाइनल मुकाबले में भले ही हार गए हो लेकिन उन्होंने रजत पदक जीतकर एक इतिहास बना दिया. इस मैच को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार भी देख रहा था और उसके साथ जेल में बंद बाकी कैदी भी देख रहे थे.


तिहाड़ जेल के सूत्रों की मानें तो इस दौरान जब रवि दहिया हार गए तो सुशील कुमार भावुक हो गया. उसकी आंख से आंसू आने लगे. बता दें कि तिहाड़ जेल में ओपन एरिया में कैदियों को टीवी देखने की सुविधा जेल प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई गई है. इसी ओपन एरिया में सुशील कुमार दूसरे कैदियों के साथ रवि दहिया का मैच देख रहा था.


दरअसल, छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार की देखरेख में ही रवि दहिया ने कुश्ती के कई दांव-पेच सीखे थे. जेल सूत्रों की मानें तो दोपहर से सुशील कुमार टीवी के सामने बैठ गया था और उसने रवि दहिया का फाइनल मुकाबला भी देखा.


देश के लिए जीता सिल्वर मेडल


बता दें कि रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक में 57 किलो भार वर्ग रेसलिंग के फाइनल तक पहुंचे. हालांकि वो गोल्ड जीतने से चूक गए. रवि दहिया पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलंपिक समिति के मौजूदा विश्व चैंपियन जावुर युगुएव से 4-7 से हार गए, जिससे उनकी देश के सबसे युवा ओलंपिक चैंपियन बनने की उम्मीद भी पूरी नहीं हो सकी. 23 वर्षीय दहिया इससे पहले युगुएव से 2019 में विश्व चैंपियनशिप में भी नहीं जीत पाए थे.



यह भी पढ़ें:
Tokyo Olympics: भारत के लिए ऐतिहासिक रहा आज का दिन, रवि दहिया ने सिल्वर और हॉकी ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया, जानें अन्य का प्रदर्शन
Exclusive: रवि दहिया के ओलंपिक में सिल्वर जीतने पर उनकी मां बोलीं- वापसी पर कहूंगी अगली बार जरूर गोल्ड लाना