हैदराबाद: टोक्यों ओलिंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश हो रही है. महिला हॉकी टीम की आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी रजनी ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम जगनमोहन रेड्डी ने रजनी को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें 25 लाख रुपए का चेक सौंपा.


रजनी पर इनामों की बारिश


सीएम जगमोहन रेड्डी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं दी. प्रोत्साहन राशी देने के अलावा सीएम रेड्डी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि रजनी के परिवार में किसी एक को नौकरी दी जाए. इतना ही नहीं सीएम रेड्डी ने रजनी को तिरूपति में अपना मकान बनाने के लिए 1000 गज की जमीन और हर महीने 40 हजार रुपए इंसेंटिव देने की घोषणा भी की.


110 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों में हिस्सा ले चुकी हैं रजनी


बता दें कि रजनी आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एर्रवारीपालेम गांव की रहने वाली हैं. रजनी दक्षिण भारत से अकेली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं, जो टोक्यो ओलिंपिक में टीम की हिस्सा रहीं. रजनी साल 2016 में रियो ओलिंपिक में भी महिला हॉकी टीम की हिस्सा थीं. रजनी अब तक 110 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों में हिस्सा ले चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-


IND Vs ENG: इंग्लैंड की टीम में दूसरे टेस्ट से ठीक पहले हुए बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई है एंट्री


विनेश फोगाट के खिलाफ हुए महावीर फोगाट, भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्रवाई का किया समर्थन