टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया सिल्वर मेडल, महाराष्ट्र में आफत की बारिश और दिल्ली में खुलेंगे सिनेमाघर | बड़ी खबरें
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने शानदार शुरुआत की. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. उन्होंने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम का भार उठाकर इतिहास रचा.
1. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने शानदार शुरुआत की. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. उन्होंने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम का भार उठाकर इतिहास रचा. मीरा वेटलिफ्टिंग में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. इस उपलब्धी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. https://bit.ly/36XwGmL
2. ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाने के बाद मीराबाई चानू ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैंने मेडल जीता. पूरा देश मुझे देख रहा था और उन्हें मुझसे उम्मीदें थीं. मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने अपना बेस्ट देने की ठान ली थी. मैंने इसके लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की." https://bit.ly/3iHZYv8
3. महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. अलग अलग घटनाओं में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रभावित इलाके का दौरा किया और तबाही का जायजा लिया. सीएम उद्धव ने कहा कि बाढ़ से जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. हम कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं में किसी की जान न जाए. https://bit.ly/3iC2frG
4. दिल्ली सरकार ने अनलॉक 8 के तहत कई पाबंदियों में राहत देने का एलान किया है. 26 जुलाई यानी सोमवार से अब दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खुल सकेंगे. इसके अलावा मेट्रो और बसें अपनी 100% सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलेंगी. शादियों और अंतिम संस्कार में अब 100 लोगों को शामिल होने की इजाज़त होगी. शर्तों के साथ स्पा खोलने की भी मंज़ूरी दी गई है. https://bit.ly/3x5KrKC
5. तृणमूल कांग्रेस पार्टी पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को राज्यसभा भेज रही है. टीएमसी ने ट्वीट करके आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की. जवाहर सरकार ने कुछ समय तक प्रसार भारती के सीईओ के रूप में काम किया. उन्हें मोदी सरकार के कड़े आलोचक के रूप में जाना जाता है. https://bit.ly/3xXY7st
Pornography Case: पूछताछ के दौरान कई बार रोने लगी थीं शिल्पा शेट्टी, कल ढाई घंटे तक किए गए थे सवाल-जवाब https://bit.ly/2V6gVHq
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.