Tokyo Olympics Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में हुई जब टीम इंडिया की एंट्री तो पीएम मोदी ने खड़े होकर बजाई तालियां, देखें वीडियो
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई की
नई दिल्ली: जापान की राजधानी टोक्यो में आज से ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है. नेशनल स्टेडियम में हुई शानदार ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल ने 21वें नंबर पर प्रवेश किया. इस सेरेमनी का लाइव प्रसारण देख कर रहे पीएम ने इस मौके पर खड़े होकर तालियां बजाकर उनका हौंसला बढ़ाया.
बता दें ओलंपिक सेरेमनी में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई की. इस सेरेमनी में कोरोना वायरस के चलते भारत के 22 एथलीट शामिल हुए. उनके साथ 6 अधिकारी भी सेरेमनी में मौजूद रहे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stands up to cheer athletes as the Indian contingent enters Olympic Stadium in Tokyo during the opening ceremony.#TokyoOlympics pic.twitter.com/SUheVMAqIK
— ANI (@ANI) July 23, 2021
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन एक साल बाद देरी से ही कोविड 19 महामारी में ओलंपिक खेल खेले जा रहे हैं.
तीरंदाजी से होगी भारत के अभियान की शुरुआत
भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में 125 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ओलंपिक खेलों के पहले दिन भारत के आर्चरी और बॉक्सिंग के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भी ओलंपिक खेलों के पहले दिन ही किस्मत आजमा रही हैं. दीपिका कुमारी से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
इसके अलावा तीरंदाजी में भारत की ओर से तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव भी पेश करने जा रहे हैं. ओलंपिक खेलों के पहले दिन भारत के तीन मुक्केबाज लवलीना, विकास कृष्णन और सतीश कुमार अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे.