नई दिल्लीः प्याज़ के बाद अब टमाटर के दाम में भी आग लग रही है. पिछले एक हफ्ते में कीमत करीब दोगुनी हो गई है. जहां हफ्ते भर पहले इनकी कीमत 40 रुपए प्रति किलो थी वहीं ये अब 65-70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. दिल्ली में तो टमाटर का दाम खुले बाजार में 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में अब केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है.


टमाटर की जगह प्युरी !


टमाटर की आपूर्ति कम होने के कारण उसके पास विकल्प भी कम है. ऐसे में केंद्र सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय ने इस समस्या का एक नायाब समाधान निकाला है. मंत्रालय ने फ़ैसला किया है कि वो मदर डेयरी और सफल की दुकानों के ज़रिए सफल की प्युरी ( PUREE ) बेचेगा.


शुक्रवार से मिलने लगेगा प्युरी


फिलहाल वजन के लिहाज से दो श्रेणियों में प्यूरी बेचने का फ़ैसला हुआ है. 200 ग्राम के पहले श्रेणी की क़ीमत 25 रुपए होगी. 200 ग्राम के पैक में करीब 800 ग्राम टमाटर का इस्तेमाल होता है. इसी तरह 850 ग्राम के दूसरे बड़े पैक की क़ीमत 85 रुपए रखी गई है. इसे बनाने में करीब 2.50 किलो टमाटर का इस्तेमाल होता है.


प्युरी के ये दोनों पैक शुक्रवार यानि 11 अक्टूबर से सफल और मदर डेयरी की सभी दुकानों पर मिलने लगेंगे. हालांकि सफल की कुछ दुकानों पर एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में ये बात सामने आई कि 200 ग्राम पैक का प्युरी पहले से ही 25 रुपए की कीमत में बिक रहा है.


जमाखोरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई


आज उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अंतर मंत्रालय समिति की बैठक हुई. बैठक में टमाटर की बढ़ती कीमत पर चर्चा हुई. चर्चा में मौजूद कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से टमाटर की आपूर्ति पर फर्क पड़ा है. आपूर्ति पूरी तरह बहाल होने में करीब 10 दिनों का समय लग सकता है.


सरकार ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत उन सभी प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों से टमाटर की आपूर्ति खासकर उन इलाकों में बढ़ाने की अपील की है जहां इसकी कमी है. दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र इसमें शामिल है. सरकार ने टमाटर की कालाबाज़ारी और जमाखोरी करने वालों के ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में 'निरहुआ' की एंट्री, रैली में उमड़ी भीड़, फोटो खींचते नजर आए लोग


Amazon और Flipkart के खिलाफ CAIT ने दर्ज की शिकायत, FDI नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप