Weather News: नए साल की शुरुआत के साथ उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीतलहर की स्थिति लौट आई है. उत्तर भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों के अलावा देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार (03 जनवरी) को दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है.
शीतलहर के कारण भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग (IMD) उत्तर भारत के कई राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में अगले 4-5 दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
घना कोहरे की संभावना जताई
मौसम विभाग ने ट्वीट करके बताया, "अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे और शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट की संभावना है." मौसम विभाग के मुताबिक, हल्की हवाओं और अधिक नमी के कारण उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
शीतलहर से गिरेगा तापमान!
मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 03 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
गलन से बढ़ेगी ठिठुरन
अगले 24 घंटे में भी उत्तर भारत, मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत में धुंध छाए रहने की संभावनाएं हैं. हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में सुबह-शाम तापमान में गलन और कोहरा रहने का अनुमान है. पिछले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में गना कोहरा छाया रहा. कई इलाकों में तापमान में गलन देखी गई है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई इलाकों में बारिश का संभावना जताई है. उत्तर पश्चिमी भारत में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है, लेकिन तापमान गिरने की प्रबल संभावनाएं है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी मौसम साफ रहेगा. बिहार, झारखंड, उड़ीसा में भी बादल नहीं बरसेंगे, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्कम में कहीं-कहीं बारिश के आसार है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी में भी हल्की बारिश के आसार हैं.