Lakhimpur Kheri Violence: आज अखिलेश यादव और सतीश मिश्रा जाएंगे लखीमपुर खीरी, सिद्धू और हरीश रावत की हजारों गाड़ी ले जाने की योजना
Lakhimpur Kheri Violence: पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा लखीमपुर खीरी जाएंगे.
![Lakhimpur Kheri Violence: आज अखिलेश यादव और सतीश मिश्रा जाएंगे लखीमपुर खीरी, सिद्धू और हरीश रावत की हजारों गाड़ी ले जाने की योजना Tomorrow Akhilesh Yadav and Satish Mishra will go to Lakhimpur Kheri, Navjot singh Sidhu and Harish Rawat plan to carry thousands of vehicles Lakhimpur Kheri Violence: आज अखिलेश यादव और सतीश मिश्रा जाएंगे लखीमपुर खीरी, सिद्धू और हरीश रावत की हजारों गाड़ी ले जाने की योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/0666b4c664608ea36693440366f4b30a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri Violence: बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका, केसी वेणुगोपाल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. आज भी लखीमपुर खीरी से सियासी जमावड़ा होगा.
अखिलेश यादव जाएंगे लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाएंगे. लखीमपुर में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने अखिलेश यादव लखीमपुर जायेंगे. वे सुबह 10 बजे लखनऊ से रवाना होंगे.
बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा भी जाएंगे
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र आज सुबह 10 बजे लखीमपुर खीरी के लिए अपने निवास लखनऊ से निकलेगें. सतीश चंद्र मिश्र वहां पर पहुंचकर मृतकों के परिजन से मुलाक़ात करेंगे.
सिद्धू के साथ हजारों गाड़ियों का काफिला जाएगा
लखीमपुर घटना के विरोध और किसानों के समर्थन में आज नवजोत सिंह सिद्धू के साथ यूपी के लखीमपुर खीरी हजारों गाड़ियों का काफिला जाएगा. परगट सिंह ने इस बात की जानकारी दी. पूरे पंजाब से लोग इस काफिले में पहुंचेंगे. पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे. काफिले में पंजाब भर के कांग्रेस के सीनियर नेता भी शामिल होंगे. मोहाली एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से सुबह 10:00 बजे कांग्रेस के नेता और वर्कर इकठ्ठे होंगे. मोहाली से डेरा बस्सी और फिर बरवाला होते हुए हरियाणा मे से गुजरते हुए यूपी की तरफ जाएंगे. कांग्रेस नेता दिपेंदर सिंह ने कहा कि अगर रास्ते में हरियाणा पुलिस या फिर यूपी पुलिस मे से कोई भी उन्हें रोकता है तो वहीं पर प्रदर्शन किया जाएगा.
हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता जाएंगे
किसानों के समर्थन में और कांग्रेस के बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में में आज हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता पानीपत से लखीमपुर खीरी जाएंगे. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता विधायक लखीमपुर खीरी जाएंगे.
उत्तराखंड कांग्रेस के नेता जाएंगे लखीमपुर खीरी
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि 1000 गाड़ियो से पार्टी नेता और कार्यकर्ता आज रामनगर से हिंसा प्रभावित लखीमपुर खीरी जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)