नई दिल्लीः वरिष्ठ मंत्री अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के निधन पर शोक प्रकट करने और उनके योगदान की प्रशंसा करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. स्थापित परंपरा के मुताबिक, मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की याद में कैबिनेट प्रस्ताव पारित करती है.
आज पीएम मोदी रात 9 बजे के करीब बेंगलुरू में अनंत कुमार के निवास पर पहुंचे और दिवंगत केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.
तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे और अनिल माधव दवे के निधन के बाद भी इसी तरह के प्रस्ताव पारित किए गए थे. आमतौर पर, कैबिनेट की बैठकें बुधवार को होती हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बैठक में अन्य एजेंडे पर चर्चा होगी या अन्य सूचीबद्ध मुद्दों पर विचार के लिए बुधवार को फिर से बैठक आयोजित होगी.
कुमार का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कुछ महीनों से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे. छह बार के सांसद कुमार आरएसएस कार्यकर्ता से केंद्रीय मंत्री बनने तक राजनीतिक सोपान तेजी से चढ़ते गए. कुमार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के हमेशा करीब रहे, वह चाहे अटल बिहारी वाजपेयी या लालकृष्ण आडवाणी का दौर रहा हो या मौजूदा नरेंद्र मोदी का समय.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार का निधन, पीएम मोदी ने कहा, 'असाधारण नेता थे'
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताई राफेल विमान की कीमत, कहा- खरीद में नियमों का पालन किया