Australia Hindu Temple Attack: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट भारत के दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान एबॉट बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. टोनी एबॉट 'भाजपा को जानो' अभियान के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. एबॉट का बीजेपी मुख्यालय पहुंचना काफी अहम माना जा रहा है.
लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला
दरअसल, पिछले कुछ महिनों में ऑस्ट्रेलिया में कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों पर हमले किए और उनमें तोड़फोड़ की. ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों पर होने वाले हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार (4 मार्च) को भी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से ऐसा ही मामला सामने आया. ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर तोड़फोड़ की है.
अलग-अलग देशों के सांसदों से मुलाकात
इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट बीजेपी मुख्यालय में अलग-अलग देशों के सांसदों, नेताओं और विदेश नीति विशेषज्ञों के एक ग्रुप के साथ भी बात करेंगे. बीजेपी के विदेश मामलों के प्रभारी डॉक्टर विजय चौथाईवाला ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट मुख्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
15 दिन के अंदर तीन हिंदू मंदिरों पर हमले
बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 15 दिन के अंदर तीन हिंदू मंदिरों पर हमला हुआ था. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था. उस समय भी तोड़फोड़ के साथ मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे गए थे. ऐसी घटनाओं से साफ तौर पर शांतिपूर्ण और बहुधर्मी भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समाज में नफरत और बंटवारा करने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: केजरीवाल बोले- BJP विधायक का बेटा आठ करोड़ रुपये के साथ पकड़ा गया, लेकिन सिसोदिया...