मुंबई: मुंबई हाई कोर्ट ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े टूलकिट मामले के एक संदिग्ध शांतनु मुलुक को मंगलवार को 'ट्रांजिट अग्रिम जमानत' दे दी. इस मामले में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को 13 फरवरी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था. हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ की न्यायमूर्ति विभा कांकनवाड़ी ने शांतनु को दस दिन तक गिरफ्तारी से संरक्षण देते हुए अग्रिम जमानत दे दी, जिससे वह राहत पाने के लिए दिल्ली में उपयुक्त अदालत के समक्ष अपनी याचिका दायर कर सकें.


मामले में एक दूसरी संदिग्ध, वकील निकिता जैकब की इसी तरह की याचिका पर मुंबई में हाई कोर्ट की प्रधान पीठ में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पी डी नाइक ने कहा कि वह बुधवार को आदेश पारित करेंगे. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आरोप लगाया कि रवि ने जैकब और शांतनु के साथ मिलकर टूलकिट बनाया और भारत की छवि को धूमिल करने के लिए इसे अन्य लोगों के साथ साझा किया.


दिशा रवि को मिली थोड़ी सी राहत


वहीं दिशा रवि के वकील की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि हर दिन दिशा 30 मिनट अपने वकील से और 15 मिनट फोन पर परिवार से बात कर सकती हैं. गर्म कपड़े, घर का खाना, किताबें, रिमांड कॉपी और एफआईआर की कॉपी दिशा को मुहैया कराई जाए. कोर्ट ने ये ऑर्डर सिर्फ दिशा की पुलिस रिमांड पर रहने के दौरान दिया है.


उधर दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी कानून के अनुरूप की गई है, जो 22 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं करता. श्रीवास्तव ने पत्रकारों से कहा कि यह गलत है जब लोग कहते हैं कि 22 वर्षीय कार्यकर्ता की गिरफ्तारी में चूक हुई.


पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने 'टेलीग्राम ऐप' के जरिए जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को यह टूलकिट भेजी थी और इस पर कार्रवाई के लिए उन्हे मनाया था. दिल्ली पुलिस के प्रमुख ने कहा, ‘‘ दिशा रवि की गिरफ्तारी कानून के अनुरूप की गई है, जो 22 से 50 वर्षीय की आयु के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं करता.’’ उन्होंने कहा कि दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.


दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आरोप लगाया था कि रवि और मुम्बई की वकील निकिता जैकब और पुणे के इंजीनियर शांतनु ने टूलकिट तैयार की और दूसरों के साथ इसे साझा करके भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की. पुलिस ने दावा किया है कि दिशा रवि के ‘टेलीग्राम’ अकाउंट से डेटा भी हटाया गया.


सीधी बस दुर्घटना: बचाव कार्य खत्म, 45 शव बरामद, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान