टूलकिट मामला: NSUI ने रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में दर्ज कराई FIR
टूलकिट मामले में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई है.
![टूलकिट मामला: NSUI ने रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में दर्ज कराई FIR toolkit matter: Congress students wing NSUI files FIR against BJP Sambit Patra and Raman Singh टूलकिट मामला: NSUI ने रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में दर्ज कराई FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/8013a31f56c06e5f4b866dc9475b00d7_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना काल में कथित टूलकिट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए ‘टूलकिट’ तैयार किया ताकि इसके जरिए देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल की जा सके.
इन आरोपों पर कांग्रेस का कहना है कि जिस टूलकिट का बीजेपी जिक्र कर रही है दरअसल, वो टूलकिट है ही नहीं. बीजेपी का दावा फर्जी है. इस संबंध में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने रायपुर में एफआईआर दर्ज करवाई है.
एफआईएआर में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम है. एनएसयूआई के प्रेसिडेंट नीरज कुंदन ने ट्वीट कर कहा कि महामारी के इस समय में भी, बीजेपी केवल 'झूठ फैलाकर मोदी की छवि बचाओ' लक्ष्य को पूरा कर रही है. उन्हें तो सिर्फ अपनी 'फेक इमेज' की फिक्र है.
An F.I.R. has been lodged by @NSUICG against the false propaganda of @sambitswaraj & @drramansingh.
— Neeraj Kundan (@Neerajkundan) May 19, 2021
Even in this time of pandemic, BJP is catering only aim 'Save Modi's image by Spreading Lies , But BJP is ok if the nation dies ' . They are only bothered about their 'Fake Image'. pic.twitter.com/OLMQA5argf
एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कहा कि ऐसे समय में जब भारत कोविड से लड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है. सम्पूर्ण मीडिया में प्रसारित इस ‘टूल किट’ के बारे में बताने पर अब कांग्रेस बौखलाहट में बीजेपी नेताओं पर शिकायत आदि दर्ज करा रही है.
इससे पहले दिन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि टूलकिट कांग्रेस की कार्यकर्ता सौम्या वर्मा ने बनाया है, जो विपक्षी पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा के कार्यालय से संबद्ध हैं.
साथ ही उन्होंने टूलकिट के स्रोत से संबंधित एक दस्तावेज भी जारी किया और ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस ने कल पूछा था कि टूलकिट किसने तैयार किया है? कृपया इस पेपर की सामग्री देखिए. इसे लिखा है सौम्या वर्मा ने. सबूत खुद बताते हैं कि यह सौम्या वर्मा कौन है. क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी जवाब देंगे?’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)