नई दिल्लीः नए साल की शुरुआत हो रही है और कई ऐसे सवाल हैं जो 2020 में भी आपके सामने रहेंगे. देश की अर्थव्यवस्था से लेकर राजनीति में तमाम ऐसे मुद्दे हैं जो 2020 में भी लाइमलाइट में बने रहेंगे. यहां हम आपको साल 2020 के 20 ऐसे सवालों के बारे में बता रहे हैं जो देश और दुनिया के लिहाज से अहम रहने वाले हैं.


1. भारत की अर्थव्यवस्था मंदी से उबरेगी?
भारत की जीडीपी ग्रोथ जो 6 सालों के निचले स्तर पर आ चुकी है उसको मंदी से उबारने के लिए सरकार को मैराथन प्रयास करने होंगे. ग्रोथ में हालांकि कुछ तेजी देखी जा सकती है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर मंदी को खत्म करना संभव नहीं दिखता.


2. क्या ग्राहक ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार होंगे?
ग्राहक ज्यादा बचत कर रहे हैं और खर्च करने के लिए ज्यादा तैयार नहीं हैं. हालांकि खाद्य महंगाई दर में तेजी के साथ लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा और इसके चलते महंगाई बढ़ेगी.


3. क्या नौकरियों का संकट खत्म होगा?
देश में जिस तरह से ग्रोथ का क्राइसिस है उसे देखते हुए नौकरियों का संकट निकट भविष्य में खत्म होता नहीं दिख रहा है. नौकरियों का संकट खत्म करने के लिए अर्थव्यवस्था को दहाई अंकों में ग्रोथ हासिल करनी होगी जो कि दूर की कौड़ी लगता है.


4. क्या इनकम टैक्स कम होगा, क्या जीएसटी दरें कम होंगी?
इनकम टैक्स की दरें कम होने की संभावना कम ही लगती है हालांकि जीएसटी दरों में और संशोधन देखा जा सकता है.


5. क्या लोन सस्ते होंगे?
आरबीआई लगातार रेपो रेट कम कर रहा है जिसके बाद बैंकों ने भी रेट कट का फायदा ग्राहकों को देना शुरू किया है. 2020 में भी ये सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.


6. क्य़ा कॉरपोरेट्स निवेश बढ़ाएंगे?
देश में कॉरपोरेट्स निवेश बढ़ाने के बारे में तभी सोचेंगे जब सरकार की तरफ से ग्रोथ बढ़ाने को कुछ जानदार उपाय किए जाएंगे.


7. क्या सेंसेक्स 50,000 का लेवल छू पाएगा?
इस बात की उम्मीद हल्की है क्योंकि 2019 में साल 2014 के मुकाबले ज्यादा विदेशी निवेशकों ने निवेश किया है लेकिन इसके बावजूद पावर, कोयला और कैपिटल गुड्स सेक्टर में तेजी नहीं आ पाई है. 2020 में इन सेक्टर्स को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.


8. क्या SIP में एक महीने में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश हो पाएगा?
हां ऐसा हो सकता है अगर मिडकैप और स्मॉलकैप भी निवेश में तेजी ला पाएं. नवंबर 2019 में म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड 8273 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया जो कि बढ़ सकता है.


9. एनबीएफसी सेक्टर में और गिरावट आने का अंदेशा है?
भले ही आईएलएंडएफएस जैसा ब्लंडर न हो लेकिन एनबीएफसी सेक्टर का संकट का दौर जारी रह सकता है.


10. क्या 2020 में JIO का आईपीओ आ सकता है?
कर्ज की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए जियो का आईपीओ आने की संभावना है.


11. क्या टेलीकॉम सेक्टर में सिर्फ दो ही कंपनियां राज करेंगी?
अगर वोडाफोन, आइडिया को कोई राहत नहीं मिलती तो इस बात की संभावना है कि टेलीकॉम सेक्टर में दो ही कंपनियां राज करें.


12. क्या एयर इंडिया, बीपीसीएल को सरकार बेच पाएगी?
सरकार की बीपीसीएल को बेचने की योजना तो है लेकिन एयर इंडिया को बेच पाना सरकार के लिए बेहद मुश्किल होगा.


13. ई-कॉमर्स कंपनियों पर नए निर्देश आ पाएंगे?
ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए साल 2020 में नए निर्देश आने की संभावना है. हालांकि नियमों पर और सफाई आने का इस इंडस्ट्री को इंतजार है.


14. क्या निजी डेटा को लीगल प्रोटेक्शन मिल पाएगी?
निजी डेटा को गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए कई नियमों को लाया जा रहा है लेकिन अभी इस दिशा में काफी काम होना बाकी है.


15. क्या अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों का दौर आएगा?
ऐसी कारों पर मिल रही छूट के चलते धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल देश में बढेगा, सरकार भी इन कारों पर छूट दे रही है.


16. क्या बीजेपी दिल्ली और बिहार में सरकार बना पाएगी?
आम तौर पर चुनाव से एक हफ्ते पहले दिल्ली का रुख पता चलता है. बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन के बाद बीजेपी के लिए स्थिति काफी अलग होगी.


17. क्या 2020 में भी NRC एक बड़ा मुद्दा रहेगा?
उम्मीद है कि एनआरसी का मुद्दा 2020 में ज्यादा तूल नहीं पकड़ेगा लेकिन इसकी बजाए NPR पर बहस तूल पकड़ सकती है.


18. क्या ड्रोन से डिलीवरी को सरकार की मंजूरी मिल पाएगी?
इस बात की संभावना काफी कम है क्योंकि सरकार सुरक्षा संबंधी कुछ मुद्दों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होना चाहती है जिसमें लंबा समय लग सकता है.


19. क्या चंद्रयान 3 चांद पर उतरने में सफल हो पाएगा?
पूरी उम्मीद है कि इसरो इस बार सब कुछ सफलतापूर्वक मैनेज कर पाएगा.


20. क्या अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप फिर से निर्वाचित हो पाएंगे?
इस बात की संभावना है कि डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर अमेरिका की कमान मिल सकती है.


नोटः ये सवाल और जवाब इकनॉमिक टाइम्स अखबार में छपी खबर का सार है.