एबीपी न्यूज़ Top 5: अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, संजय राउत की यूएन को चिट्ठी, पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर पढ़िए 20 जून 2023 सुबह की 5 बड़ी खबरें, देश-विदेश की ब्रेकिंग खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स पाएं एक क्लिक में एक साथ.
अमेरिकी दौरे पर निकलने से पहले पीएम मोदी ने क्यों कहा कांग्रेस को थैंक्यू, जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की चार दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए निकल चुके हैं. वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं. अपनी अमेरिका यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने ट्वीट करके यूएस कांग्रेस के सदस्यों को उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, "कांग्रेस के सदस्यों, विचारक और अन्य लोग मेरी आगामी यूएस यात्रा को लेकर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं, उन्होंने कहा इस तरह का उत्साह भारत-अमेरिका के संबंधो की गहराई की तरफ इशारा करता है." Read More
दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में दो दिन होगी जमकर बारिश, आंधी का भी अलर्ट, जानें कब से उत्तर भारत में बढ़ेगा पारा
Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. देश के कुछ राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत अभी भी चिलचिलाती धूप का सितम चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार 20 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ ही दिनभर तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है. 22 जून से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. Read More
'20 जून को विश्व गद्दार दिवस घोषित करो', संजय राउत ने UN को चिट्ठी लिख क्यों की ये मांग?
Sanjay Raut Letter To UN: महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर छिड़ी सियासी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत की एक चिट्ठी ने महाराष्ट्र में सियासी हलचल पैदा कर दी है. सांसद संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र के सेकेट्री जनरल को एक पत्र लिखकर 20 जून को विश्व गद्दार दिवस घोषित करने की मांग की है. Read More
'मुस्लिमों का सबसे ज्यादा नुकसान करने वाला शब्द है सेकुलर'
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि मुस्लिम आबादी को सबसे ज्यादा नुकसान सेकुलर शब्द से हुआ है. उन्होंने कहा कि किसी और शब्द ने इतना नुकसान नहीं पहुंचाया, जितना सेकुलर शब्द ने किया है. बिहार के करछना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष ने इस शब्द का इस्तेमाल 'फेविकोल' की तरह किया. Read More
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का पूरा शेड्यूल
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. अमेरिका में पीएम मोदी के कार्यक्रम पहले से तय किए जा चुके हैं. यहां पहुंच पीएम मोदी भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे. प्रेस रिलीज के अनुसार, पीएम मोदी का मेगा शो उनकी यात्रा के अंतिम दिन, यानि 23 जून को होगा. दो घंटे के मेगा शो में प्रवासी भारतीयों के साथ मोदी का कार्यक्रम भारत की विकास गाथा में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगा. Read More