आज गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, 4400 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह वहां पर 4400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. पीएम गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन' में शामिल होंगे और गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेंगे. गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान मोदी 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. Read More
नीतीश के मिशन विपक्षी एकता को CM पटनायक ने दिया झटका, PM से मिलने के बाद बोले- थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं
बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 के पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वह लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. बीते दिनों ही वह ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिले थे लेकिन इसके 48 घंटे बाद ही पटनायक ने नीतीश को झटका दे दिया. गुरुवार (11 मई) को नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से मुलाकात की तो कहा कि जहां तक मुझे लगता है थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं है. Read More
खतरनाक रूप ले चुका है साइक्लोन ‘मोचा’, बंगाल में NDRF की आठ टीमें तैनात
चक्रवाती तूफान मोचा धीरे-धीरे खतरनाक रूप अख्तियार कर रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज (12 मई) एक गंभीर रूप लेने के लिए तैयार है और ये बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर बढ़ रहा है. वहीं, म्यांमार और बांग्लादेश में भी इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं. निचले इलाकों से लोगों को निकलने के आदेश जारी किए गए हैं. पश्चिम बंगाल में साइक्लोन की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ ने 8 टीमों को तैनात किया है. Read More
'अपनी बेटियों के साथ देखें द केरला स्टोरी', असम CM ने फिल्म देखकर कही ये बात
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार 11 मई को गुवाहाटी में अपने कैबिनेट मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों के साथ फिल्म देखी. उन्होंने फिल्म की सराहना की और कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाना कोई समाधान नहीं है. साथ ही सरमा ने लोगों से इसे अपनी बेटियों के साथ देखने आग्रह किया. Read More
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान काली पट्टी बांधे नजर आए. बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया है कि उनके फोन नंबर ट्रैक किए जा रहे हैं. बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने के विरोध में पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ-साथ सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र ने अपने माथे पर काली पट्टी बांधी, जबकि कुछ समर्थक अपनी बांह पर ये पट्टी बांधे नजर आए. Read More