एबीपी न्यूज़ Top 5: बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा, मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का आज नहीं होगा उद्घाटन, पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर पढ़िए 3 जून 2023 सुबह की 5 बड़ी खबरें, देश-विदेश की ब्रेकिंग खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स पाएं एक क्लिक में एक साथ.
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा, 3 ट्रेनों की टक्कर से 233 की मौत
ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई. अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है. वहीं 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं. बीते 12 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एक हाईलेवल कमेटी तय हो गई है, इस एक्सीडेंट के तय तक जाएंगे और पूरी घटना को समझा जाएगा. Read More
मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का आज नहीं होगा उद्घाटन
ओडिशा के बालासोर में हुए बड़े ट्रेन हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भी बदलाव किया गया है. पीएम मोदी आज मुंबई-गोवा के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे. जिसे स्थगित कर दिया गया है. इस हादसे पर पीएम ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात भी की है. Read More
बालासोर ट्रेन हादसे पर सियासत, TMC ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
बालासोर ट्रेन हादसे पर सियासत शुरू हो गई है. ममता बनर्जी की पार्टी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मेरा दिल उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. अगर अंतरात्मा की आवाज बची है तो रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. अभी!" Read More
जापान में गहराया जनसंख्या संकट, जन्म दर में सातवें साल रिकॉर्ड गिरावट
जापान की जन्म दर में लगातार सातवें साल रिकॉर्ड गिरावट आई है, ऐसे में सरकार के लिए गिरता जनसंख्या दर चिंता का सबब बना हुआ है. जन्म दर में गिरावट की पुष्टि जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया. जापान में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या और जन्म दर में गिरावट जापान के लिए चिंताजनक है. वार्षिक जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार, प्रजनन दर 2.06-2.07 की दर से काफी नीचे है, जिसे जनसंख्या का तालमेल बनाए रखने के लिए आवश्यक माना जाता है. Read More
CM एकनाथ शिंदे के बेटे का नाम सुनते ही भड़के संजय राउत
महाराष्ट्र में शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में तकरार जारी है. इसी बीच ठाकरे गुट से राज्यसभा सांसद संजय राउत से जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से पहले थूक दिया. एक दिन पहले ही शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट को लेकर एक टीवी चैनल के पत्रकार ने राउत से सवाल किया तो उन्होंने टीवी चैनल के माइक पर ही थूक दिया. Read More