एबीपी न्यूज़ Top 5: अमरनाथ यात्रा के नाम पर ठगी, हाईकोर्ट ने बालिग होने की उम्र घटाने का दिया सुझाव, पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर पढ़िए 1 जुलाई 2023 सुबह की 5 बड़ी खबरें, देश-विदेश की ब्रेकिंग खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स पाएं एक क्लिक में एक साथ.
अमरनाथ यात्रा पैकेज के नाम पर 300 श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी
अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. इस बीच जम्मू में करीब 300 यात्री ठगी का शिकार होकर जम्मू में फंस गए क्योंकि अमरनाथ यात्रा में ऑनलाइन ठगी हो रही है. ये यात्री उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गाजियाबाद से जम्मू पहुंचे थे. इन लोगों का कहना है कि कुछ टूर ऑपरेटर्स ने अमरनाथ यात्रा के ऑनलाइन पैकेज के नाम पर इन यात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन का झांसा दिया. Read More
ओवैसी का पीएम मोदी से सवाल- अल्पसंख्यक कल्याण का बजट 40 फीसदी क्यों कम कर दिया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल में दिए बयान के बाद से विपक्ष में खलबली मची हुई है. पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, समान नागरिक संहिता की वकालत की थी. इसके साथ ही उन्होंने पसमांदा मुसलमानों का भी जिक्र किया था और कहा था कि उनके ही धर्म के एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है. पीएम मोदी के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. Read More
सड़क पर समंदर जैसा मंजर! यूपी-दिल्ली से लेकर गुजरात तक झमाझम बारिश
मानसून की एंट्री के बाद से मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी तक बारिश कहर बरपा रही है. यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक भारत के कुछ राज्यों में अगले एक हफ्ते तक सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. Read More
MP हाईकोर्ट का सुझाव- बालिग होने की उम्र 18 से घटाकर 16 करें सरकार
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रेप के एक मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से किशोरों की उम्र 18 से 16 करने का सुझाव दिया है. हाईकोर्ट ने तीन सालों से जेल में बंद एक 20 साल के लड़के को नाबालिग से रेप के आरोप में राहत देते हुए यह बात कही. हाईकोर्ट ने कहा, सहमति से संबंध बनाने वाले किशोरों को जेल में डाल देना अन्याय है. Read More
बालासोर ट्रेन हादसे में एक्शन! दक्षिण पूर्व रेलवे की जनरल मैनेजर हटाई गईं
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया महाप्रबंधक बनाने को मंजूरी दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अर्चना जोशी को नई जिम्मेदारी दी गई है. Read More