1. आज संयक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण भाषण होने जा रहा है. यूनजीए में पीएम मोदी तीसरे नंबर पर अपना भाषण देंगे. पहले उनका चौथे नंबर पर बोलने का कार्यक्रम था. यूएन के इसी सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी अपना भाषण देंगे. http://bit.ly/2nf715e


2. जम्मू में सुरक्षाबलों और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर आतंकी संगठन से जुड़े 8 लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों की मानें तो इनमें से तीन लोग पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद से मिले निर्देशों पर काम कर रहे थे. http://bit.ly/2mjZcLv


3. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश के आतंकवादियों की ओर से भारत पर समुद्री रास्तों और तटों का इस्तेमाल कर हमलों का अंजाम दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम अपने तटों की की रक्षा के लिए तैयार हैं. http://bit.ly/2ml7jYa


4. प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों से परेशान दिल्ली की जनता के लिए राहत की ख़बर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार कल से दिल्ली में 23.90 रूपए प्रति किलो की दर से प्याज़ बेचेगी. http://bit.ly/2nPwGSw


5. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के 33वें दिन आज मुस्लिम पक्ष ने मामले में दाखिल याचिकाओं पर हुई सुनवाई को गैरजरूरी बताया. मुस्लिम पक्ष ने 1886 में फैजाबाद की कोर्ट से आए फैसले को आधार बनाते हुए यह दलील दी है. http://bit.ly/2nPuzy3


उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और त्रिपुरा में 23 सितंबर को हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे जानने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/2lAJZ8w


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.