1. मध्य प्रदेश के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज ट्वीट के ज़रिए अपने इस्तीफे का पत्र साझा किया, जिसके बाद राज्य में कमलनाथ की सरकार मुश्किल में पड़ गई है. सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. https://bit.ly/2xs2qlt एक दो दिन में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सिंधिया. LIVE UPDATE- https://bit.ly/333K4TF


 

  1. कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेसी नेता सिंधिया पर हमलावर हो गए हैं. के सी वेणुगोपाल ने कहा कि सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया गृह मंत्री अमित शाह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा ट्वीट किया. https://bit.ly/38D4Bzz


 

  1. भारत में कोरोना वायरस तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. केरल में कोरोना के 6 नए पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं. अब केरल में कोरोना के कुल मामले 12 हो गए हैं, जबकि देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 हो गई है. https://bit.ly/2TX43zj केरल सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए कई फैसले लिए हैं. राज्य में 31 मार्च तक केल लिए सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है. https://bit.ly/39FEkls


 

  1. ईरान में कोरोना के कहर के बीच फंसे भारतीयों को लेकर वायुसेना का विमान भारत आ गया है. यह विमान तेहरान से उड़कर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा. कोरोना के कहर से पूरी दुनिया में हालात खराब हैं. चीन से पूरे दुनिया में फैली इस महामारी से चीन और इटली के बाद ईरान में सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं. https://bit.ly/2va0T2J


 

  1. देश भर में आज होली का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी. मथुरा-वृंदावन से लेकर अयोध्या तक होली की धूम है. हालांकि कुछ जगह कोरोना का असर भी देखने को मिल रहा है. लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं. https://bit.ly/2PZhKMM


 अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com  पर आएं.