एक्सप्लोरर
Advertisement
02-12-2018: ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज पर बड़ी खबरों के जरिए आपको दिनभर में होने वाली घटनाओं की जानकारी एक साथ मिल जाएगी. यहां पढ़ें.
1. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर के मुद्दे पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के लिए फिलहाल अध्यादेश के विकल्प के बारे में नहीं सोच रही है. उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ बीजेपी ही इसका निर्माण करा सकती है. किसी और पार्टी में राम मंदिर बनाने का दमखम नहीं है. दूसरी ओर बाबा रामदेव का कहना है कि अगर राम मंदिर नहीं बनता है तो जनता का भरोसा टूटेगा. https://bit.ly/2rc9vAi
2. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि इस बयान से पाकिस्तान की पोल खुल गई और इमरान खान ने सिखों का अपमान किया. कुरैशी ने कहा था कि भारत करतारपुर मामले में इमरान खान की गुगली में फंस गया. वहीं आलोचना होने पर कुरैशी ने कहा कि मेरे कहने का जानबूझकर गलत मतलब निकाला गया. https://bit.ly/2QtyddK
3. भारत 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की. उस साल देश की आजादी के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं. जी-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. https://bit.ly/2PfperJ
4. नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार में फंसते नजर आ रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताने पर पंजाब के चार मंत्रियों ने नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मांगा है. फंसे सिद्धू ने अब ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी ने उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था. वो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी न्यौते पर पाकिस्तान गए थे. https://bit.ly/2SmoPpx
5. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दे डाला. एक रैली में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर तेलंगाना चुनाव में बीजेपी जीत जाती है तो असदुद्दीन ओवैसी को यहां से उसी तरह भागना पड़ेगा जैसे हैदराबाद के निजाम को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था. https://bit.ly/2BLDAfZ
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और पीओके पर पाकिस्तान का हक है. इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होनी बेहद जरूरी है. https://bit.ly/2Pbr116
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion