एक्सप्लोरर
Advertisement
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. *तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत बेहद नाजुक है. अच्छी सेहत के लिए दुआओं का दौर जारी है. अपोलो अस्पताल के बाहर जयललिता समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अस्पताल में AIADMK के विधायकों को बैठक के लिए एक एक करके बुलाया गया. जयललिता की नाजुक हालत को देखते हुए विधायकों से ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में हस्ताक्षर करवाए गए थे. ये हस्ताक्षर अभियान पन्नीरसेल्वम को जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने के लिए किया गया*. http://bit.ly/2gH0WJI
2. *काले धन की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में एक्सिस बैंक के मैनेजरों ने घूस में सोने की ईंट लेने की बात मानी है. दोनों मैनेजर को सात दिन की हिरासत में भेजा गया. इन पर आरोप है कि इन्होंने घूस लेकर पुराने नोट को बदला है*. पुलिस ने दोनों बैंक मैनेजरों की गिरफ्तारी के साथ ही उन्हें घूस में दी गई एक सोने की ईंट भी बरामद की. http://bit.ly/2gYtGy7
3. *पीएम मोदी ने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का रीडर पोल जीत लिया है*. मोदी ने यह उपलब्धि दुनिया के तमाम बड़े नेताओं और कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है. मोदी ने कुल 18 प्रतिशत वोट हासिल किए. इस सूची में पीएम मोदी के अलावा बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जूलियन असांजे भी थे. http://bit.ly/2g2dCHb
4. *नोटबंदी का आज 27वां दिन है. छुट्टी के बाद आज बैंक खुले तो वहां लोगों की लंबी कतार दिखीं*. दूसरी तरफ नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में आज खूब हंगामा हुआ. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि *जब संसद के एटीएम में ही पैसा नहीं है तो कैसे मान लिया जाए कि गांवों में पैसे पहुंच रहे* हैं? http://bit.ly/2h5OdNw
5. *पेट्रोटेक सम्मेलन के उदघाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि साल 2040 तक अर्थव्यस्था पांच गुनी हो जाएगी*. मार्च 2018 तक हर घर में बिजली. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य एक करोड़ लोगों को पाइप से प्राकृतिक गैस कनेक्शन देना, पांच साल में पाइपलाइन नेटवर्क 30,000 किलोमीटर से दोगुना करना है. http://bit.ly/2gGVEhf
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2haawFO
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion