1. *तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. चेन्नई में एमजीआर की समाधि के पास पार्थिव शरीर दफन किया गया. जयललिता की करीबी शशिकला ने जयललिता के अंतिम संस्कार की रस्में निभायीं*. http://bit.ly/2h1qNtU
2. *राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और राहुल गांधी ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी. कई बड़ी हस्तियां भी अंतिम विदाई देने पहुंचीं. चेन्नई में जयललिता के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ा* http://bit.ly/2hbGTA7. तमिलनाडु में 3 दिन का शोक और हफ्ते भर की छुट्टी कर दी गई है. http://bit.ly/2ggh1Fn
3. *सूत्रों के मुताबिक शशिकला को पार्टी की कमान मिल सकती है*. जयललिता के बाद पनीरसेल्वम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने लेकिन खबर है कि सत्ता की चाभी शशिकला के पास रहने वाली है.http://bit.ly/2h1qlMe 'अम्मा' के निधन के बाद सदमे में तीन की मौत हो गई तो दो लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया. http://bit.ly/2hbzgtg
4. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में रैली की. इस दौरान एक फिर यूपी के सीएम पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव वास्तव में बबुआ हैं. *मायावती ने कहा कि मूर्ति पर सवाल उठाकर अखिलेश महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं. कभी आंबेडकर की पुण्यतिथि पर छुट्टी खत्म कर देते हैं, कभी छुट्टी का एलान कर देते हैं*. http://bit.ly/2hbwrs8
5. नोटबंदी के बाद नकदी समस्या से निजात दिलाने के लिए एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला कैब्स ने निजी क्षेत्र के यस बैंक के साथ साझेदारी की है. *ओला की कैब में बैंक की ओर से माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी जो लोगों के घर के नजदीक नकदी सुविधा प्रदान करेगी*. http://bit.ly/2gLwFt6
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अब भी बायीं जांघ में खिंचाव की समस्या से नहीं उबर पाएं हैं जिसके कारण टीम वापसी कर रहे *पार्थिव पटेल का आठ दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में खेलना लगभग तय है*. http://bit.ly/2gYsc48
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2g5idNA
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज की दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
06 Dec 2016 07:17 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -