1. *आने वाले दिनों में कैश की किल्लत घट सकती है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि दो-चार हफ्ते में 500 के ज्यादा नोट आएंगे. रिजर्व बैंक का भी दावा है कि कैश की किल्लत दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन कैश निकालने की सीमा बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं हुआ है*.


2. नोटबंदी से परेशान लोगों को आरबीआई ने भी निराश किया है. *आरबीआई ने साल 2016 की आखिरी क्रेडिट पॉलिसी की दरों में किसी भी किस्म कटौती का फैसला नहीं किया है. इससे ईएमआई कम होने के आस लगाए लोगों को बड़ा धक्का लगा है*. अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का एलान करते हुए आरबीआई ने रेपो रेट 6.25 फीसदी बरकरार रखा हैhttp://bit.ly/2h5C0d1. उधर *आरबीआई ने कहा कि करीब साढ़े ग्यारह लाख करोड़ के पुराने नोट वापस आए हैं. 3 करोड़ 81 लाख के नए नोट जारी किए* गए. http://bit.ly/2h5K4uk

3. नोटबंदी को लेकर आज भी संसद में हंगामा जारी है. सत्ता पक्ष ने कहा कि पीएम मोदी चर्चा में शामिल होने के लिए तैयार हैं और *उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि हिम्मत है तो चर्चा करें*. दूसरी ओर राज्यसभा में विपक्ष के नेता *गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नोटंबदी के कारण जो 84 लोग मारे गए हैं उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है?* http://bit.ly/2hgnjH5

4. *नोट बंदी के बाद हवाला और मनी लांड्रिग के शक में ईडी की 50 से ज्यादा बैंकों की जांच शुरु कर दी* हैhttp://bit.ly/2gTbTI8. उधर नोटबंदी के कारण बैंक या एटीएम की लाईन में मरने वालों के परिजनों को *यूपी सरकार ने दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है*. http://bit.ly/2h2wZ4l

5. *टाइम पत्रिका के पर्सन ऑफ द ईयर की दौड़ में अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जीते*. जनता की वोटिंग में जीते पीएम नरेंद्र मोदी को एडिटर्स रैंकिंग में अंतिम मुहर डॉनल्ड ट्रंप के नाम पर लगी. http://bit.ly/2h61qJS

पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, गिलगित के चितराल से इस्लामाबाद आ रहा विमान क्रैश- 47 लोग सवार थे http://bit.ly/2galSoE

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2gasNhB

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.