एक्सप्लोरर
Advertisement
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. *डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कई बड़े एलान किये. कार्ड से पेट्रोल, रेलवे टिकट, टोल और इंश्योरेंस खरीदने पर बंपर छूट मिलेगी. इन स्थानों पर डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों को लाभ मिलेगा. इससे पहले संसद में सरकार ने 2000 रुपए तक ऑनलाइन खरीदारी पर सर्विस टैक्स नहीं लगाने की घोषणा की थी*. http://bit.ly/2ho1LUL
2. *अब पेट्रोल पंप पर डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वालों को 0.75 फीसदी की छूट मिलेगी. सरकार के एलान के बाद दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे और मुंबई में 55 पैसे प्रति लीटर सस्ता होगा. रेलवे के ऑनलाइन टिकट पर 0.5 फीसदी की छूट मिलेगी*. जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से पॉलिसी खरीदते हैं और उसका प्रीमियम ऑनलाइन तरीके से देंगे तो जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर 8 फीसदी की छूट मिलेगी. http://bit.ly/2gepV3i
3. 500 के नोटों से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. 10 दिसंबर से रेलवे और सरकारी बसों के टिकट खरीदने के लिए 500 के नोट इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे. वहीं मेट्रो टिकट खरदीने के लिए भी 10 दिसंबर से इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे. मतलब *दस दिसंबर से मेट्रो, ट्रेन और बस के टिकट के लिए पांच सौ के पुराने नोट नहीं चलेंगे. पहले 15 दिसंबर आखिरी तारीख थी*. http://bit.ly/2go2kQL
4. चेन्नई में मनी एक्सचेंज रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है. *8 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 90 करोड़ रुपए मिले हैं. जिसमें, 70 करोड़ नए नोट शामिल हैं*. इसके साथ ही 100 किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया है. अभी और बरामदगी भी हो सकती है. http://bit.ly/2hjBnPR
5. *तीन तलाक को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा है कि कोई भी पर्सनल लॉ संविधान से ऊपर नहीं है. कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने को क्रूरता और महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन माना है*. http://bit.ly/2ho2mWG
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2h6Q6KQ
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion