1. *अगूस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायु सेना अध्यक्ष एस पी त्यागी, उनके चेचेरे भाई संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है*. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पहले कई दौर की पूछताछ में एसपी त्यागी सहयोग नहीं कर रहे थे. अब सीबीआई त्यागी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी. http://bit.ly/2gk6quM


2. जाली नोट पर लगाम लगाने के लिए सरकार बड़ी तैयारी कर रही है. वित्त राज्यमंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल ने आज लोकसभा में दिए लिखित जवाब में कहा कि *अब प्लास्टिक करेंसी लाने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि इन नोटों की नकल करना बेहद मुश्किल होगा*. http://bit.ly/2heoXGc

3. *नोटबंदी पर बिना चर्चा के लोकसभा बुधवार तक स्थगित हो गई है. नोटबंदी पर आज संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ है. आज भी इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं हो पाई है. सरकार ने इसके लिए विपक्ष से माफी की मांग की है तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है*. http://bit.ly/2hcC4u1

4. *सोना आज 130 रुपये टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 28,580 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया*. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 250 रुपये बढ़कर 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच डॉलर में मजबूती से सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की चमक घटी है. http://bit.ly/2gs46R7

5. *भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 400 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई है*. जवाब में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन जोड़ी ने शुरूआती झटके से उबारा. विजय (नाबाद 70) और पुजारा (नाबाद 47) पर खेल रहे हैं. http://bit.ly/2gs1ylQ












*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2herwYE

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.















Chat Conversation End