1. *कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास पीएम मोदी को लेकर भ्रष्टाचार की निजी जानकारी है*, इसलिए उनसे मोदी घबराए हुए हैं और सरकार चर्चा से भाग रही है.http://bit.ly/2gZOQZg बीजेपी बोली कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, सबूत क्यों नहीं दिखाते राहुल गांधी? *अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास दस्तावेज हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेनकाब’ करें*. http://bit.ly/2gI2wMw


2. *विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उन्होंने देश की व्यवस्था को कालाधन और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के काम को अपने एजेंडे में काफी उंचे स्थान पर रखा है*. मोदी ने साथ में यह भी कहा कि सरकार देश में रोजगार और स्व-रोजगार के अवसरों के सृजन में तेजी लाने के प्रयास कर रही है. http://bit.ly/2hlbIWp

3. *पुराने नोट को चलने की तारीख अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. चुनिंदा जगहों पर सिर्फ कल आधी रात तक ही पांच सौ के पुराने नोट चलेंगे. अगर आपके पास पांच सौ का पुराना नोट है तो आप इन्हें आज और कल रात 12 बजे तक ही चला सकते हैं. इसके बाद आपको ये पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंक में जमा कराने होंगे. इसके बाद भी अगर आप नोट जमा नहीं करा पाए तो आप रिजर्व बैंक के काउंटर पर इन पुराने नोटों को 31 मार्च तक जमा करा सकते हैं*. http://bit.ly/2gAcNoZ

4. *नोटबंदी के बाद रिवाइज्ड आयकर रिटर्न का दुरूपयोग करने वालों पर कार्रवाई होगी. आयकर विभाग को आशंका है कि इसका फायदा उठाकर लोग अपने कालेधन को सफेद कर सकते हैं*. नोटबंदी के बाद करदाताओं ने अगर अपनी आय छिपाने के लिए टैक्‍स रिटर्न फॉर्म में हेरफेर किया, तो उन्‍हें जेल जाना पड़ सकता है. http://bit.ly/2gKCabc

5. *आज महंगाई दर के नए आंकड़े भी आए, जिनसे पता चलता है कि लोगों के पास खरीदारी के लिए पैसे नहीं होने के कारण खाने-पीने की चीजों के दाम घट रहे हैं*. नोटबंदी के कारण कीमतों में नरमी भी देखने को मिल रही है. नवंबर के महीने में खुदरा महंगाई दर गिरकर 3.63 फीसदी के स्तर पर आ गई है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्तूबर में 4.20 फीसदी पर थी. ये जनवरी 2014 के बाद से अब तक महंगाई दर का सबसे निचला स्तर है. http://bit.ly/2hMYjmJ

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2gAqSCX

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.