1. *नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र के लगभग हंगामे की भेंट चढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकार के समय घोटाले होते थे और विपक्ष इसका विरोध करता था, लेकिन इस सरकार ने कालाधन को समाप्त करने का मिशन आगे बढ़ाया है तो विपक्ष इसका विरोध कर रहा है*. http://bit.ly/2h8foHR

2. *काले को सफेद करने की योजना कल से लागू होगी. इसके तहत 50 फीसदी टैक्स देकर काले धन को सफेद किया जा सकेगा*. इस स्कीम के तहत 31 मार्च तक काले धन का खुलासा करना है. काला धन धारक चाहें तो ई-मेल के जरिए भी काले धन की सूचना दे सकते हैं. http://bit.ly/2hVUgF5

3. नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रपति से विपक्ष ने सरकार की शिकायत की लेकिन एसपी, बीएसपी समेत चार पार्टियां साथ देने नहीं पहुंचीं. *नोटबंदी के बाद किसानों को हो रही परेशानियों के मद्देनज़र आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने राहुल गांधी से मिलते रहने के लिए कहा. इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा*. http://bit.ly/2gSBPDj

4. नोटबंदी के बीच जयपुर एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, *जब चीफ फायर ऑफिसर दिनेश वर्मा के घर की तलाशी ली गई तो बड़ी राशि बरामद की गई. घर की तलाशी में 60 लाख नकद रुपए बरामद किये गये जिसमें 40 लाख रुपये 2 हजार के नए नोट है*. http://bit.ly/2hCOlFC

5. *ऑलराउंडर मोईन अली के शानदार शतक और जो रूट के साथ उनकी 146 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन चार विकेट पर 284 रन बनाकर मजबूत शुरूआत की है*. http://bit.ly/2gSz4BQ

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2hBOonC

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.