1. *जम्मू कश्मीर के पंपोर में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने सेना के काफिले पर खुली फायरिंग की और भाग निकले. सेना की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि सेना के तीन जवान इस हमले में शहीद हो गए हैं*. वहीं जख्मियों को लेकर कोई जानकारी सेना की ओर से अभी नहीं दी गई है. सुरक्षा बलों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है. http://bit.ly/2hZIOIv

2. *सीबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दो अधिकारियों को नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन दो अधिकारियों के अलावा अन्य लोग भी इस साजिश में शामिल बताए जा रहे हैं*. इस सिलसिले में अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई गई है. इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक आरबीआई के कुल तीन अधिकारी नोट बदलने के गोरखधंधे में पकड़े जा चुके हैं. http://bit.ly/2hbNNpm

3. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मायावती और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से दोनों के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है. *मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 90 फीसदी जनता के चेहरे की चमक छीन ली है*. http://bit.ly/2gVSUfG

4. *भारत ने पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 30) और पार्थिव पटेल (नाबाद 28) क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत अभी भी मेहमानों से 417 रन पीछे है*. http://bit.ly/2hFt0Oh

5. *टैरिफ की लड़ाई में अब सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी आ गई है. बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त कॉल की पेशकश के साथ अनलिमिटेड मुफ्त डाटा की पेशकश की है. 99 रुपये के कंपनी के प्लान की वैधता 28 दिन की होगी*. http://bit.ly/2gVCmpH

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2gM7mmZ

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.