1. * आज यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनता के बीच एक दूसरे पर जमकर निशाना साधे. कानपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 50 दिन बाद कष्ट नहीं बढ़ेगा, कम होगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी गरीबों पर बमबारी की तरह है* . http://bit.ly/2i6lHvP


2. * नोटबंदी के बीच सरकार ने नई शर्त रख दी है. सरकार ने कहा है कि 5000 रुपये से ज्यादा के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 30 दिसम्बर तक एक ही बार बैंक खाते में जमा कराए जा सकेंगे* . वहीं रिजर्व बैंक ने कहा है कि ये जमा भी जवाब तलब करने के बाद ही स्वीकार किए जाएंगे. http://bit.ly/2hiff4I

3. * एनआईए की विशेष अदालत ने 2013 के हैदराबाद ब्लास्ट केस में इंडियन मुजाहिद्दीन के मुखिया यासीन भटकल समेत पांच आतंकियों को मौत की सजा सुनाई है* . 2013 के हैदराबाद ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा घाय़ल हुए थे. http://bit.ly/2h2T7zk

4. * सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार फिलहाल घर में कैश की सीमा तय करने पर कोई विचार नहीं कर रही है* . काला धन पर गठित एसआइटी के अध्यक्ष जस्टिस एमबी शाह और उपाध्यक्ष अरिजित पसायत ने इस सिलसिले में सरकार को सुझाव दिया था. वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे पत्र में कहा गया है कि अगर नकदी रखने की सीमा तय नहीं की गई तो नोटबंदी का कोई असर नहीं होगा.

5. * चेन्नई टेस्ट में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया. सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर करूण नायर बने* . करुण नायर (नाबाद 303) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर घोषित कर दी. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 477 रनों पर 282 रनों की बढ़त ले ली है. http://bit.ly/2hLOAAW

गांधीवादी और मशहूर पर्यावरण विद अनुपम मिश्र का निधन http://bit.ly/2i02EHn

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2h22w8M

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.