1. *कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात का सीएम रहते सहारा और बिड़ला ने नरेंद्र मोदी को पैसे दिए. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि हार की हताशा में राहुल गांधी झूठे आरोप लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री गंगा के समान पवित्र हैं*. http://bit.ly/2hqKpa6
2. सीबीआई ने कालाधन बरामदगी मामले में तमिलनाडु के सीएम के करीबी कारोबारी शेखर रेड्डी को गिरफ्तार किया है. *106 करोड़ का कैश मिलने के कनेक्शन में आज तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा*. http://bit.ly/2ia6UnK
3. *30 दिसम्बर तक अपने बैंक खाते में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने को लेकर अब ना तो कोई पाबंदी होगी और ना ही सवाल जवाब किया जाएगा*. वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान के बाद रिजर्व बैंक ने नए नियम वापस लेने का फैसला किया. http://bit.ly/2hbUxYv
4. *कैशलेश भारत की तरफ मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कैबिनेट ने उस अध्यादेश पर मुहर लगा दी है जिसके तहत अब सैलरी चेक में देनी होगी या सीधे अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा. *अध्यादेश पर कैबिनेट की मुहर के बाद अब कर्मचारियों को कैश में तनख़्वाह देने पर पाबंदी लग गई है. कैबिनेट के इस अध्यादेश पर अभी राष्ट्रपति की मुहर लगनी बाकी है. http://bit.ly/2h9w44m
5. *RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, बैंक ऑफ टोक्यो मित्सुबुशी, डॉएश बैंक, बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक पर जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने इन 5 विदेशी बैंकों पर भारतीय कानून फेमा के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है*. http://bit.ly/2hc20qd
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2h9Fxc3
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
21 Dec 2016 07:04 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -