1. *सूत्रों के मुताबिक एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ सकती है. 30 दिसंबर के बाद बैंक से पैसा निकालने की सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही*. मतलब 24 हजार की लिमिट बढ़ने की उम्मीद कम है. दरअसल बैंकों में अभी उतनी मात्रा में कैश नहीं पहुंच पाया है जितनी मात्रा में पहुंचना चाहिए था. http://bit.ly/2hZaJLX

2. बीएसपी प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद इनकम टैक्स ने आरंभिक जांच शुरू कर दी है. इसके तहत इनकम टैक्स विभाग ने कुछ बिल्डरों को नोटिस भेजा है*. आरोप है कि जिन बिल्डरों को नोटिस भेजा है उनकी जमीन में मायावती के भाई आनंद कुमार का बेनामी हिस्सा है. http://bit.ly/2ijpR4n

3. अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का एलान जल्द किया जा सकता है. चुनाव आयोग के उच्च सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. *सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बलों की तैनाती, मणिपुर के आंतरिक हालात और शांति पर विचार और बोर्ड की परीक्षाओं को तैयारी को लेकर बातचीत अपने अंतिम चरण में हैं*. इन तीन अहम बिंदुओं पर विचार के बाद चुनाव की घोषणा की जा सकती है. http://bit.ly/2hqGcHG

4. *राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल अग्नि-पांच के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी और कहा कि इससे भारत की सामरिक प्रतिरक्षा में शानदार इजाफा होगा*. http://bit.ly/2ivd7Lt

5. *बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती काफी समय से बीमार हैं और इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है*. http://bit.ly/2ijmevb

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2hgFdVm

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.