1. नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. *कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल बोले कि 50 दिन की मोहलत खत्म होने वाली है, हालात कब सुधरेंगे? ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर 50 दिनों बाद स्थिति ठीक नहीं हुई तो क्या पीएम मोदी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देंगे?'*  http://bit.ly/2hpwzY0


2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड में 4 धामों को जोड़ने की मुहिम शुरु की है. *उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री को जोड़ने और रास्ते को सुगम बनाने के लिए काम शुरु हो गया है*. चारधाम यात्रा के लिए सड़क योजना का शिलान्यास करने के बाद देहरादून में एक रैली को संबोधित करते हुए *पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी सफाई अभियान है. कालेधन और काले मन ने देश को बर्बाद किया*. http://bit.ly/2hk2kPc

3. बहुजन समाज पार्टी के खाते में 104 करोड़ रुपए जमा होने के आरोपों से घिरी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि बीजेपी पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है. मायावती ने कहा, *'एक-एक रुपया नियमों के हिसाब से जमा कराया गया है. यह पैसा देश की जनता का है. पैसा देशभर में पार्टी के सदस्यता अभियान से इकट्ठा किया गया है.’ मायावती ने कहा कि बीजेपी भी अपने चंदे का हिसाब दे*. http://bit.ly/2hjWXzu

4. *नोटबंदी के बाद काले धन खपाने के लिए कार खरीदने वालों पर भी सरकार ने शिकंजा कस लिया है*. अब सरकार की जांच के घेरे में महंगी कार खरीदने वाले भी आ गए हैं. इनकम टैक्स विभाग ने बड़े कार डीलरों से नोटबंदी के बाद बड़ी कारें खरीदने वालों की जानकारी मांगी है. माना जा रहा है कि इससे सरकार काले धन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारियों में है. http://bit.ly/2hti5s5

5. *सुपरस्टार सलमान खान का आज 51वां जन्मदिन है*. लाखों फैंस सलमान को शुभकामनाएं दे रहे हैं. सलमान ने कल रात नवी मुंबई के पनवेल में अपने फॉर्म हाउस में बर्थ डे की पार्टी दी, इसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. मुंबई के बांद्रा में उनके घर के बाहर फैंस एक झलक के लिए रात भर डटे रहे. http://bit.ly/2imMswZ

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2imYhmI

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.