1. समाजवादी पार्टी में दो फाड़ के बाद पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ को अपने पास रखने के लिए मुलायम गुट औऱ उनके बेटे अखिलेश गुट लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. इन प्रयासों के बीच पूर्व निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि दोनों में से किसी भी गुट को साइकिल चुनाव चिन्ह न मिले. *चुनाव आयोग से मिलकर मुलायम ने कहा कि साइकिल पर हमारा हक है. रामगोपाल यादव चुनाव आयोग से कल मिलेंगे*. http://bit.ly/2iAdL9W


2. *लखनऊ की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास पिछले 14 साल से वनवास भोग रहा है, इसे खत्म करना है. विरोधियों पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन हटाओ*. http://bit.ly/2hGZ3cO

3. सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने को लेकर सालभर से ज्यादा समय से चल रहे मामले में सोमवार को अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए *भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया*. अनुराग ने कहा कि ये लड़ाई निजी नहीं संस्था की स्वायत्ता के लिए थी. http://bit.ly/2hJGIyZ

4. आम जनता के लिए नया साल शुरु होते ही अच्छी खबरों का आना शुरू हो गया है. *अब से होटलों और रेस्टोरेंट्स में आपको सर्विस चार्ज देना जरूरी नहीं होगा. गौरतलब है कि होटलों और रेस्टोरेंट्स में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक सर्विस चार्ज लगता था*. आप ध्यान रखें कि सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स में अंतर होता है और ये छूट सर्विस टैक्स नहीं बल्कि सर्विस चार्ज पर दी गई है. http://bit.ly/2iZkgnB

5. *भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक लोन की ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं. वहीं देश के चौथे निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा ने भी आज अपनी कर्ज की दरों को 0.45 फीसदी कम कर दिया है. पब्लिक सेक्टर के बैंक देना बैंक ने लेंडिंग रेट में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है*. http://bit.ly/2hGSWFy

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2hH2Kz2

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.