2. *सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल जब्त नहीं होगा. दरअसल समाजवादी पार्टी के अखिलेश या मुलायम दोनों में से किसी खेमे ने साइकिल सिंबल को लेकर आयोग के पास कोई दावा पेश ही नहीं किया है*. http://bit.ly/2iEQ3sZ अखिलेश यादव ने कहा कि अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. उधर मायावती ने 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की.
3. *पांच राज्यों में चुनाव के चक्कर में आम बजट की तारीख नहीं टलेगी. सूत्रों के मुताबिक 1 फरवरी को ही आम बजट पेश होगा*. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल आम बजट की तारीख एक फरवरी से आगे बढ़ाना चाहता हैं. http://bit.ly/2iLQVw7
4. पटना में गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती पर * बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने शराबबंदी के लिए एक दूसरे की तारीफ की. नीतीश कुमार ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री 12 साल तक मुख्यमंत्री रहे और गुजरात में शराब को बैन किया* .' पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व की तैयारियों के लिए नीतीश कुमार की तारीफ की साथ ही बिहार में शराबबंदी को भी अपना समर्थन जता दिया. आपको बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार नोटबंदी के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को अपना समर्थन जता चुके हैं. http://bit.ly/2je2KMn
5. चुनाव आयोग ने कहा है कि *सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस बार चुनावों में बहुत ही सकारात्मक ढंग से किया जाएगा. इसके जरिए आयोग लोगों को जागरूक करेगा, लोगों की शिकायतें सुनेगा और सहूलियतों पर नजर रखेगा. आयोग ने कहा है कि वह फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब और ऐसे ही सभी साइटों पर मौजूद रहेगा. इसके लिए चुनाव आयोग में बकायदे एक सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है*. इसके साथ ही बल्क मैसेज आदि पर भी आयोग की नजर होगी. अफवाहों को लेकर भी आयोग सतर्क रहेगा और सोशल मीडिया के जरिए इस पर काबू करने का प्रयास भी करेगा. इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया पर भी आय़ोग की नजर रहेगी. http://bit.ly/2hUHfzO
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2hUNl32
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.